21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टा दिखा कर भूकंप पीडि़त को लूटा

– ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में इलाहाबाद व मुगलसराय के बीच हुई घटना- नेपाल में आये भूकंप के डर से वह अपने ससुराल न्यू जलपाईगुड़ी जा रहा था- पटना जंकशन में जीरो वैल्यू की टिकट देकर रेल अधिकारियों ने भेजा संवाददाता, पटनानेपाल में आये भयंकर भूकंप से किसी तरह अपनी जान बचा कर भारत आये एक भूकंप […]

– ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में इलाहाबाद व मुगलसराय के बीच हुई घटना- नेपाल में आये भूकंप के डर से वह अपने ससुराल न्यू जलपाईगुड़ी जा रहा था- पटना जंकशन में जीरो वैल्यू की टिकट देकर रेल अधिकारियों ने भेजा संवाददाता, पटनानेपाल में आये भयंकर भूकंप से किसी तरह अपनी जान बचा कर भारत आये एक भूकंप पीडि़त को चलती ट्रेन में बदमाशों ने लूट लिया. कट्टे के बल पर भूकंप पीडि़त से बदमाशों ने 20 हजार रुपये नकद के अलावा सामान से भरे दो बैग भी छीन लिये. दरअसल नेपाल में आये जलजला से बचने के लिए अशोक थापा नामक यात्री ब्रह्मपुत्र मेल से अपने ससुराल न्यू जलपाई गुड़ी जा रहा था. इसी दौरान इलाहाबाद व मुगलसराय के बीच हथियार बंद कुछ बदमाशों ने ट्रेन में सवार कई यात्रियों के सामान व नकदी लूट लिये. पटना जंकशन आये अशोक थापा ने बताया कि वह दिल्ली के एक होटल में मजदूरी का काम करता है. वह अपने मालिक से हिसाब-किताब कर दो माह का वेतन लेकर शुक्रवार को अपना ससुराल जा रहा था. अशोक ने बताया कि बदमाशों ने बीच रास्ते में ट्रेन रोक दी और स्लीपर क्लास कोच में चढ़ गये. मौके पर पुलिस की स्कॉर्ट पार्टी नहीं होने के यह घटना घटी. थापा का कहना था कि कुछ ऐसे भी यात्री थे, जो इस लूट का विरोध करे रहे थे, लेकिन हथियार के चलते यात्री चुप हो गये. पटना जंकशन पहुंचने पर उसने जीआरपी में शिकायत की. जीआरपी ने मामला दर्ज कराने को कहा, लेकिन नेपाल के होने के चलते उन्होंने मामला दर्ज नहीं कराया. जंकशन पर जीरो वैल्यू का टिकट कटाने के बाद रेलवे अधिकारियों ने नयू जलपाईगुड़ी की ट्रेन पर रवाना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें