संवाददाता,पटना भले ही मोबाइल कंपनियों के लिए बिहार-झारखंड एक सर्किल है. बात भी सर्किल के हिसाब से लोकल होता है, लेकिन अगर आपका सिम खो गया,तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं. आपने जहां से सिम इश्यू कराया है,आपको वहीं जाकर सिम लेना होगा. मोबाइल कंपनियों के कारण यह परेशानी हो रही है. सभी मोबाइल कंपनियां अपने हिसाब से काम करती हैं. ट्राइ का कहना है कि आपने सिम इश्यू कराते समय जिस आइडी का प्रयोग किया था. अगर वही आइडी दिया जाये,तो कोई परेशानी नहीं है. इससे सिम इश्यू करने में काफी आसानी होती है. नहीं मानती मोबाइल कंपनियां : अगर आपने रांची से सिम लिया है और फिलहाल पटना में रह रहे हैं. इस बीच अगर आपका सिम खो गया और आप चाहें कि पटना में सिम इश्यू करा लें,तो मोबाइल कंपनियां इसे नहीं मानती. आइडी देखते ही साफ कहती हैं कि यहां से सिम नहीं दिया जा सकता. कोटसिम जारी कराते समय आपने जो आइडी दिया था. अगर वही आइडी दिया जाये,तो बिहार-झारखंड की किसी भी जगह से डुप्लिकेट सिम लिया जा सकता है. अगर कोई भी मोबाइल कंपनियां आनाकानी करती है,तो उन पर कार्रवाई होगी. जेके भगत, सीएजी, ट्राइ (बिहार-झारखंड)
BREAKING NEWS
एक मोबाइल सर्किल का नहीं मिल रहा फायदा
संवाददाता,पटना भले ही मोबाइल कंपनियों के लिए बिहार-झारखंड एक सर्किल है. बात भी सर्किल के हिसाब से लोकल होता है, लेकिन अगर आपका सिम खो गया,तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं. आपने जहां से सिम इश्यू कराया है,आपको वहीं जाकर सिम लेना होगा. मोबाइल कंपनियों के कारण यह परेशानी हो रही है. सभी मोबाइल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement