देर रात नक्सलियों ने किया हमला
बैकुंठपुर/पटना : गोपालगंज के बैकुंठपुर के मीरा टोला में नक्सलियों ने गुरुवार की रात हमला कर दो किसानों की हत्या कर दी. घटना की जिम्मेवारी पीपुल्स गुरिल्ला आर्मी की उत्तर बिहार जोनल कमेटी ने ली है.
रात 9:30 बजे पिकअप वैन से डेढ़ दर्जन नक्सली मीरा टोला बाजार पहुंच अंधाधुंध बमबाजी शुरू की. 35 वर्षीय नंदकिशोर यादव के घर में घुस उसके हाथ–पैर बांध दिये और फिर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुन कर मोहन राय नंदकिशोर के घर पहुंचे.
नक्सलियों ने उसकी भी हत्या कर दी. हत्या के बाद नक्सलियों ने घर में लूटपाट भी की और पूरब की ओर भाग गये. नक्सलियों ने नंदकिशोर के घर पर पोस्टर चिपकाया है, जिसमें कहा गया है कि दोनों पुलिस के मुखबिर थे. एएसपी अनिल कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू की. एडीजी (मुख्यालय) रवींद्र कुमार ने बताया कि वहां के एसपी डॉ विनोद कुमार चौधरी तुरंत घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया गया है.
माओवादियों ने की गोलीबारी : औरंगाबाद के ढिबरा थाना अंतर्गत भलुवारी गांव स्थित सीआरपीएफ के कैंप से कुछ दूरी पर गुरुवार देर शाम संदिग्ध माओवादियों ने गोलीबारी की. अनुमंडल पुलिस अधिकारी अजय नारायण यादव ने बताया कि गोलीबारी की आवाज सुनने पर सीआरपीएफ कैंप में तैनात जवान सावधान हो गये.