पटना : बिप्रसे के अधिकारी और दरभंगा के एडीएम विजय प्रताप सिंह की साढ़े पांच करोड़ की संपत्ति निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जब्त की है. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज करायी गयी थी.
लोकायुक्त कार्यालय के निर्देश पर निगरानी ने जांच शुरू की. चार से पांच सितंबर तक उनके यूपी के देवरिया स्थित पैतृक निवास व दरभंगा स्थित कार्यालय व आवास में छापेमारी की गयी. निगरानी के डीआइजी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि एडीएम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उनके देवरिया स्थित आवास व पेट्रोल पंप पर छापेमारी की गयी.
दरभंगा स्थित सरकारी आवास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये हैं. साथ ही उनके एक निजी कमरे को सील किया गया है. उसकी भी जांच की जायेगी. अब तक 16 बैंक खातों को सील किया गया है. इनमें 1.25 करोड़ जमा हैं.