पटना : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी ने विशेष राज्य के दर्जा को लेकर प्रतिकूल बयान दिया है. जदयू यह जानना चाहता है कि अगर बिहार को विशेष राज्य के दज्रे से लाभ नहीं मिलेगा, तो 2006 में विधानसभा व 2010 में विधान परिषद से प्रस्ताव क्यों पारित होने दिया.
क्यों उनकी पार्टी ने इसका समर्थन किया. क्यों हुंकार रैली में इसकी वकालत करने की बात की. उन्होंने कहा कि सत्ता से हटने के बाद भाजपा नेता हर दिन बयान बदल रहे हैं. अपने ही स्टैंड के खिलाफ खड़े हो जा रहे हैं. विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर केंद्रीय सहायता व टैक्स में रियायत मिलती है. बिहार को इसका लाभ अधिक मिलेगा. यह बिहार के लिए अस्मिता व स्वाभिमान की लड़ाई बन चुकी है. राज्य के करोड़ों लोगों ने इसके लिए संघर्ष किया है.
विकास की होड़ में पिछड़ गये बिहार के लिए यह अंतिम लड़ाई है. वहीं, युवा जदयू के महासचिव नीलमणि सिंह ने कहा कि भाजपा नेता ने विकास विरोधी बयान दिया है. सत्ता में रहने पर अपने काम करने के बजाय वे पिकनिक व वीकेंड मनाने में व्यस्त रहे. सत्ता से हटने पर वे बौखला गये हैं और झूठे तथ्यों के आधार पर जनता को भ्रमित कर रहे हैं.