नियोजित शिक्षकों ने भूकंपपीडि़तों के लिए किया भिक्षाटन (फोटो)दनियावां . प्रखंड के नियोजित शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने गुरुवार को दनियावां बाजार में भूकंपपीडि़तों की सहायता के लिए भिक्षाटन किया. शिक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में दो टीमों ने पूरे दनियावां बाजार का भ्रमण कर भिक्षाटन किया और खुद भी सहायता राशि दान में दी. गुरुवार को हुए भिक्षाटन में लगभग 21 हजार की राशि जमा की गयी, जिसे मुख्यमंत्री राहत कोष में दो मई को भेजा जायेगा. मौके पर संतोष कुमार, राजीव कुमार, ब्रजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, अमित कुमार, प्रतिमा पांडेय, कुमारी सुमन, शीला कुमारी, राखी, सरस्वती कुमारी, रजनीगंधा कुमारी आदि मौजूद थे. विदाई समारोह का अयोजन (फोटो)दनियावां . मध्य विद्यालय की शिक्षिकाएं केसरी कुमारी, आशा लता सिन्हा और वीणा कुमारी को सेवानिवृत्त होने के बाद गुरुवार को दनियावां मध्य विद्यालय में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. इस दौरान तीनों सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं को कलम, रामायण व अन्य कई सामग्री भेंट की गयीं.सड़क दुर्घटना में दो घायलदनियावां . एनएच -30 ए पर गुरुवार की सुबह चंडी से पटना जा रहे दो युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. जानकारी के अनुसार गजराज बिगहा (चंडी, नालंदा) निवासी मुकेश कुमार (25 वर्ष) अपने दोस्त के साथ पटना जा रहा था. इस दौरान वह ज्योंही दनियावां थाने के फरीदपुर बाजार के पास पहुंचा कि एक गाड़ी के ओवरटेक करने के कारण अनियंत्रित हो कर गिर पड़ा.
दनियावां की खबर सं / पेज 6
नियोजित शिक्षकों ने भूकंपपीडि़तों के लिए किया भिक्षाटन (फोटो)दनियावां . प्रखंड के नियोजित शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने गुरुवार को दनियावां बाजार में भूकंपपीडि़तों की सहायता के लिए भिक्षाटन किया. शिक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में दो टीमों ने पूरे दनियावां बाजार का भ्रमण कर भिक्षाटन किया और खुद भी सहायता राशि दान में दी. गुरुवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement