पटना/पटना सिटी: कुम्हरार गुमटी पर अब लोगों को जाम की समस्या नहीं ङोलनी होगी. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुम्हरार में नवनिर्मित उपरि पुल का उद्घाटन किया. अब बिस्कोमान की ओर से आने वाले वाहन चालकों को रेलवे गुमटी बंद होने की स्थिति में जाम की परेशानी से निजात मिल जायेगी.
पुल का निर्माण तीन वर्षो में पूरा हुआ और इस पर करीब 36 करोड़ की लागत आयी है. उद्घाटन समारोह में पथ निर्माण विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत, पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार, डीआरएम एनके गुप्ता,जदूय नेता अनंत अरोड़ा, नीलू गुप्ता, पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता, अरूण गुप्ता, संतोष मेहता, गोविंद कानोडिया, छोटू सिंह, नंदकिशोर कुशवाहा, रंजीत प्रभाकर, शशि कांत गुप्ता आदि उपस्थित थे.
उद्घाटन शिलापट्ट में पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, कुम्हरार के विधायक अरूण कुमार सिन्हा अंकित था. लेकिन उद्घाटन समारोह में भाजपा कोटे के विधायक व सांसद शामिल नहीं हुए.