अपने पूर्णिया दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक जगह तो बीडीओ को लोगों ने बंधक बना लिया है. वे मोटरसाइकिल से शहर से दूर के क्षेत्रों का दौरा किया है. भूकंप के हदस (घबराहट) से कई लोगों की जान गयी है. प्रशासन के लोग ऐसे मृतकों के परिजन को अनुग्रह अनुदान देने में आनाकानी कर रही है. बड़ी संख्या में भवनों में भवनों में दरारें आयी हैं.
ऐसे भवनों के लिए भी राज्य सरकार अनुग्रह अनुदान दे. नेपाल में फंसे बिहार और अन्य राज्यों के लोगों के लिए केंद्र सरकार ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. पीड़ितों को मुफ्त रेल यात्र के उनके अनुरोध को रेल मंत्री ने स्वीकार कर लिया है. नेपाल से भारत लौटनेवालों के लिए नेपाली मुद्रा के भारतीय मुद्रा में बदलने की समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने रक्सौल स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को मुद्रा परिवर्तन के पूरा इंतजाम का निर्देश दिया है.