सभी नगर निगम व प्रमंडलीय मुख्यालय किये गये शामिलसंवाददाता, पटनासूबे के सुनियोजित विकास के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 15 शहरों के लिए डेवलपमेंट ऑथोरिटी के गठन का निर्णय लिया है. ऐतिहासिक व पर्यटन महत्व के बोधगया और राजगीर के डेवलपेमंट ऑथोरिटी की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके अलावा शेष 13 शहरों की डेवलपमेंट ऑथोरिटी के गठन की दिशा में विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक बोर्ड का गठन किया गया है, जिसको राज्य के विभिन्न शहरों के लिए डेवलपमेंट ऑथोरिटी गठन करने का निर्णय लेना है. उन्होंने बताया कि पटना के बाद बोधगया और राजगीर के डेवलपमेंट ऑथोरिटी का गठन किया गया है. यह ऑथोरिटी शहर का सीमांकन और उसके अंतर्गत आनेवाले क्षेत्रों के विकास के संबंध में निर्णय लेगी. उन्होंने बताया कि जिन अन्य शहरों में डेवलेपमेंट ऑथोरिटी का गठन किया जायेगा, उसमें सभी प्रमंडलीय मुख्यालय और नगर निगम क्षेत्र शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रमंडल मुख्यालय में मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और गया शमिल हैं. इसके अलावा नगर निगम के शेष बचे हुए बिहारशरीफ, आरा, कटिहार और बेगूसराय के लिए भी डेवलेपमेंट ऑथोरिटी पर काम शुरू कर दिया गया है.
राज्य के 15 शहरों की बनेगी डेवलपमेंट ऑथोरिटी
सभी नगर निगम व प्रमंडलीय मुख्यालय किये गये शामिलसंवाददाता, पटनासूबे के सुनियोजित विकास के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 15 शहरों के लिए डेवलपमेंट ऑथोरिटी के गठन का निर्णय लिया है. ऐतिहासिक व पर्यटन महत्व के बोधगया और राजगीर के डेवलपेमंट ऑथोरिटी की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके अलावा शेष 13 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement