जेइइ एडवांस के लिए पिछले तीन वर्षो की तुलना में पहली बार सभी कैटेगरी में कट ऑफ में गिरावट आयी है. पटना से 70 हजार ने यह परीक्षा दी थी, जिनमें छह हजार को सफलता मिली है. 4, 10 और 11 अप्रैल को आयोजित ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाओं में करीब 13.56 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. इनमें 3,16,000 महिला परीक्षार्थी थीं. इनमें से 1.5 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस बार किसी स्टूडेंट्स को अलग से कोई स्कोर या रैंक कार्ड नहीं भेजा जायेगा. जेइइ के पहले पेपर की ऑल इंडिया रैंक सात जुलाई को प्रकाशित होने की उम्मीद है.
Advertisement
जेइइ मेन का रिजल्ट जारी, पहली बार कट ऑफ में आयी गिरावट
पटना: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) मेन-2015 का रिजल्ट सोमवार की शाम जारी कर दिया गया. इससे सफल परीक्षार्थी देश के 17 आइआइटी व 30 एनआइआटी व टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे. परीक्षार्थी सीबीएसइ की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए cbseresults.nic.in पर लॉग ऑन करें. जेइइ एडवांस के लिए […]
पटना: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) मेन-2015 का रिजल्ट सोमवार की शाम जारी कर दिया गया. इससे सफल परीक्षार्थी देश के 17 आइआइटी व 30 एनआइआटी व टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे. परीक्षार्थी सीबीएसइ की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए cbseresults.nic.in पर लॉग ऑन करें.
तीन साल का कट ऑफ
कैटोगरी 2015 2014 2013
जनरल 105 115 113
ओबीसी 70 74 70
एससी 50 53 50
एसटी 44 47 45
जेइइ मेन में डेढ़ लाख स्टूडेंट्स हुए सफल
जेइइ मेन में डेढ़ लास स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. ये सभी स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस की परीक्षा में बैठ सकते हैं. इसके बाद एडवांस में सफल स्टूडेंट्स 17 आइआइटी में एडमिशन ले सकते हैं. इसके बाद जेइइ मेन के रिजल्ट पर सात जुलाई को ऑल इंडिया रैंक प्रकाशित करेगी. इसी रैंक के आधार पर स्टूडेंट्स देश के 30 एनआइटी के साथ ट्रिपल आइटी में एडमिशन ले सकते हैं.
दो मई से होगा रजिस्ट्रेशन
जेइइ एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन दो मई से शुरू होगा. जेइइ एडवांस परीक्षा आइआइटी द्वारा 24 मई को आयोजित करायी जायेगी. मेन में सफल स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस के लिए दो मई से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 3 जून को ओआरएस इमेज, 8 जून को एडवांस के आंसर-की जारी होंगे. वहीं 18 जून को जेइइ एडवांस का रिजल्ट जारी होगा.
एडवांस में होंगे सफल, तभी होगा आइआइटी में नामांकन
जुलाई 2012 में जेइइ को दो भागों में मेन व एडवांस में आयोजित करने का फैसला लिया गया था. आइआइटी में एडमिशन के लिए जेइइ एडवांस जरूरी है. जेइइ मेन की परीक्षा एडवांस के लिए क्वालिफाइंग एग्जाम है. बता दें कि आइआइटी और एनआइटी जैसे केंद्रीय इंजीनियरिंग संस्थानों में एडवांस के आधार पर ही एडमिशन दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement