10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों का कर्ज माफ करे विशेष पैकेज दें केंद्र :अशोक

पटना: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बिहार में आये तूफान और भूकंप को केंद्र सरकार राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी प्रभावित इलाकों में रहनेवाले निवासियों के कर्ज माफ करे और बिहार को विशेष पैकेज मुहैया कराये. पूर्णिया और कटिहार के दो दिनों के भ्रमण के दौरान […]

पटना: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बिहार में आये तूफान और भूकंप को केंद्र सरकार राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी प्रभावित इलाकों में रहनेवाले निवासियों के कर्ज माफ करे और बिहार को विशेष पैकेज मुहैया कराये. पूर्णिया और कटिहार के दो दिनों के भ्रमण के दौरान सोमवार को सदाकत आश्रम में अनुभव को बांटते हुए श्री चौधरी ने बताया कि तूफान के कारण बड़े इलाके में रहनेवाले लोगों के जान-माल की क्षति हुई है.
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित इलाके अल्पसंख्यक बहुल हैं. राज्य सरकार ने हादसे के बाद मृतकों के परिजनों के बीच चार-चार लाख रुपये का चेक का वितरण कर दिया है. हालांकि अब भी उन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर राहत कार्यो को चलाये जाने की आवश्यकता है. लोगों के घर उजड़ गये हैं. उनके पास धन नहीं है, जिससे वह अपने सिर को ढंकने की व्यवस्था कर सके. क्षति के आकलन को लेकर तेज गति से काम चलाने की आवश्यकता है.

जब तक सव्रेक्षण का कार्य पूरा नहीं हो जाता है तब तक किसी तरह की राहत नहीं मिल सकती है. स्थानीय लोग भी खुद अपने रहने की व्यवस्था इसलिए नहीं कर पा रहे हैं कि उनको मुआवजा नहीं मिलेगा. बेहद ही नाजुक स्थिति बनी हुई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की तत्परता की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अपने गृह मंत्री को भेजकर अच्छी पहल की है पर तीन-चार दिन होने के बाद भी किसी तरह की राहत की घोषणा नहीं किया जाना चिंता का विषय है. केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करे और शीघ्र बिहार में राहत का पैकेज उपलब्ध कराये. केंद्र को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. केंद्रीय सहायता को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को राज्यपाल के माध्यम से केंद्र से राहत उपलब्ध कराने के लिए मेमोरेंडम सौंपेगा. उनके साथ विधान परिषद सदस्य रामचंद्र भारती, विधायक अजीत शर्मा, राजनारायण गुप्ता, पूर्णिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंदू सिन्हा व प्रेम कुमार ने पूर्णिया व कटिहार के गांवों का दौरा कर स्थिति का आकलन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरखू झा व एचके वर्मा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें