Advertisement
कॉपी जांचने का काम नहीं हुआ पूरा
पटना: भले ही झारखंड बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम सोमवार से निकलना शुरू हो गया हो, लेकिन बिहार बोर्ड के छात्रों को इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा. शिक्षकों की हड़ताल के चलते बिहार बोर्ड के इंटर व मैट्रिक परीक्षाओं के रिजल्ट में इस बार काफी देर होगी. बिहार बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों की मानें […]
पटना: भले ही झारखंड बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम सोमवार से निकलना शुरू हो गया हो, लेकिन बिहार बोर्ड के छात्रों को इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा.
शिक्षकों की हड़ताल के चलते बिहार बोर्ड के इंटर व मैट्रिक परीक्षाओं के रिजल्ट में इस बार काफी देर होगी. बिहार बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो इंटर परीक्षाओं का रिजल्ट 15-25 मई के बीच निकाले जायेंगे. वहीं मैट्रिक रिजल्ट के लिए छात्रों को जून के दूसरे हफ्ते तक इंतजार करना पड़ सकता है.
सीबीएसइ-आइसीएसइ की संभावित तिथि घोषित : सीबीएसइ ने तो एक महीने पहले ही रिजल्ट निकालने की संभावित तिथि की घोषणा भी कर दी है. सीबीएसइ 12 वीं का रिजल्ट 20 मई को निकलेगा. वहीं 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 25 मई तक निकलने की संभावना है. वहीं, आइसीएसइ बोर्ड ने 10 वीं व 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 18 या 19 मई को निकाल देने की संभावना रखी है. आइसीएसइ बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार हर साल बोर्ड का रिजल्ट 17 से 19 मई के बीच निकाल दिया जाता है. इस बार भी इन्हीं तिथियों के बीच रिजल्ट की घोषणा की जायेगी.
नेटवर्क को सही रखने की तैयारी कर रहा आइसीएसइ बोर्ड : आइसीएसइ बोर्ड के 2014 में रिजल्ट की घोषणा तो कर दी गयी थी. लेकिन, 24 घंटे बाद रिजल्ट स्टूडेंट्स को मिल पाया था. बोर्ड ने रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड तो कर दिया था. लेकिन, स्टूडेंट्स का रिजल्ट ना तो डाउनलोड हो पाया था और ना ही दिख रहा था. इसको देखते हुए आइसीएसइ बोर्ड ने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. 18 या 19 मई को आइसीएसइ बोर्ड का 10वीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जायेगा. बोर्ड की माने तो इस बार हायर टेक्नोलॉजी को नेटवर्क में यूज किया जायेगा. इससे आसानी से रिजल्ट देखना स्टूडेंट्स के लिए आसान हो जायेगा.
इंटर साइंस का रिजल्ट पहले, आर्ट्स व कॉमर्स का बाद में : इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट का रिजल्ट पहले निकाला जायेगा. इंटरमीडिएट के साइंस के रिजल्ट की तैयारी अभी से समिति ने शुरू कर दी है. समिति की माने तो 15 से 18 मई के बीच इंटर साइंस का रिजल्ट निकाल दिया जायेगा. इसके बाद आर्ट्स और कॉमर्स की रिजल्ट निकाली जायेगी. समिति की माने तो मैट्रिक के रिजल्ट में इस बार देरी हो जायेगी. मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य भी अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में रिजल्ट की संभावना जून के सेकेंड वीक में किया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इंटर का रिजल्ट तो 25 मई तक दे दिया जायेगा, लेकिन मैट्रिक के रिजल्ट में देरी होगी. शिक्षकों का हड़ताल समाप्त हो जायेगा, तो पूरा मई मूल्यांकन कार्य और रिजल्ट को तैयार करने में निकल जायेगा. ऐसे में रिजल्ट जून के सेकेंड वीक से पहले संभव नहीं हो पायेगा.
मूल्यांकन समाप्त, अब रिजल्ट की तैयारी
सीबीएसइ से मिली जानकारी के अनुसार 10वीं व 12वीं बोर्ड के मूल्यांकन संबंधित सारे कार्य समाप्त कर दिये गये है. अब हर रीजनल ऑफिस रिजल्ट की तैयारी में व्यस्त है. 15 से 18 दिन रिजल्ट की तैयारी में लग जाते है. 30 अप्रैल तक मूल्यांकन का सारा काम समाप्त कर दिया जायेगा. वहीं, सीबीएसइ के कई रिजन में ऑन स्क्रीन मूल्यांकन कार्य होने के कारण मूल्यांकन कार्य 15 दिन पहले ही समाप्त हो चुका है. पटना रिजन के मूल्यांकन का कार्य 30 अप्रैल तक समाप्त हो जायेगा. बोर्ड के अनुसार इस बार 20 मई को 12वीं बोर्ड का रिजल्ट दे दिया जायेगा. चुकी 24 मई को जेइइ एडवांस की परीक्षा होनी तय है. इस कारण इस बार बोर्ड जल्दी रिजल्ट देने की प्लानिंग कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement