10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरात में गये युवक की गोली मार हत्या

फतुहा: फतुहा में बरात गये युवक की गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में फतुहा थाने में मृतक के पिता ने अपने बयान में गोली मारकर हत्या कर देने की बात कही है. उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना से आक्रोशित लोगों […]

फतुहा: फतुहा में बरात गये युवक की गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में फतुहा थाने में मृतक के पिता ने अपने बयान में गोली मारकर हत्या कर देने की बात कही है. उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे को लेकर तीन घंटों तक फतुहा-पटना राजमार्ग को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोविंदपुर -सैदपुर निवासी योगेंद्र पासवान के पुत्र मुन्ना पासवान (25 वर्ष) रविवार की रात गोविंदपुर के ही नीतीश रविदास का बरात पटना सिटी के मथनीतल अपने दोस्तों के साथ गया था. रविवार की रात्रि 12 बजे उसके साथ बरात गये राजकुमार गोप, छोटू पासवान व मुकेश रविदास सहित आधा दर्जन युवकों ने उसे गंभीर अवस्था में घर पहुंचाया. जब मुन्ना पासवान के पिता योगेंद्र पासवान ने उक्त युवकों से पूछा कि यह कैसे घायल हुआ, तो उनलोगों ने बताया कि शराब पीकर गिर गया था.

तब मुन्ना पासवान के परिजनों ने इलाज के लिए उसे फतुहा राजकीय अस्पताल में भरती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और उसके सिर के साइड में गोली लगने की बात बतायी. मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव आते ही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महारानी चौक के पास शव को बीच सड़क पर रख फतुहा-पटना राजमार्ग को जाम कर दिया. इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे लगन के इस मौसम में सफर कर रहे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर आगजनी भी की. जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बीके शाही, अवर निरीक्षक नीरज कुमार, बाल्मिकी पासवान, अरुण सिंह, सचिन कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि ने लोगों को समझाया- बुझाया. सीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत तत्काल 20 हजार रुपये नकद सहायता राशि दी. तब तीन घंटे बाद जाम छूटा. मृतक के पिता योगेंद्र पासवान ने घर पहुंचाये तीनों युवकों पर गोली मारकर हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में पूछे जाने पर फतुहा थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के लिए तीनों युवकों को हिरासत में लिया गया है. घटना प्रथमदृष्या बाइपास थाने का प्रतीत होता है. लेकिन वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर ही मामला दर्ज होगा. मौके पर जिला जदयू नेता मनीष कुमार सिंह, वार्ड पार्षद कमलेश पासवान, मो बबलू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें