मोहनपुर (समस्तीपुर): युवकों के क्रिकेट खेलने के क्रम में रविवार को हुए विवाद के कारण सोमवार की सुबह ओपी के बघड़ा गांव के संजीव राय के दरवाजे पर बैठे साठ वर्षीय चंदेश्वर राय डीलरपति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. करीब 20 की संख्या में हरवे-हथियार से लैस लोगों ने घटना को अंजाम दिया. इस घटना में चंदेश्वर राय के बड़े पुत्र बिरजू प्रसाद यादव और छोटे पुत्र शिव कुमार राय और पत्नी संध्या देवी भी बुरी तरह से घायल हो गये हैं.
घायलों का इलाज पीएचसी, मोहनपुर में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, घर के पास ही खुले खेत में गांव के युवक क्रिकेट खेल रहे थे. क्रिकेट खेलने के क्रम में युवकों में आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि इसके परिणाम में चंदेश्वर राय को अपनी जान गवांनी पड़ी. सोमवार की सुबह चंदेश्वर राय को शायद एहसास नहीं हुआ होगा कि क्रिकेट के खेल के कारण उसकी मौत हो सकती है.
जानकारी के बाद पहुंचे मोहनपुर ओपी अध्यक्ष जागेश्वर राय ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस तथ्य का खुलासा पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही हो सकता है कि मौत का कारण क्या है. स्थानीय मोहनपुर ओपी में मृतक के पुत्र ने 20 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों में भोला राय, नीतीश कुमार, मनोज कुमार, सुधीर कुमार, पवन कुमार, शंकर राय, चिंटू कुमार, विन्देश्वर राय, संजय राय, अजय कुमार सुबोध कुमार, संतोश कुमार विन्दी राय, रवि कुमार, रूदल राय, सरोज, मनोज, मीरा देवी, भोला राय की पत्नी, रूदल राय की पत्नी आदि के नाम शामिल हैं. इस घटना की बाबत मोहनपुर ओपी अध्यक्ष ने जानकारी दी कि दर्ज प्राथमिकी में से एक आरोपित महिला को गिरफ्तार किया गया है.
शीघ्र ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस अनुसंधान जारी है. शीघ्र ही तथ्यों का खुलासा कर दिया जायेगा. इधर, घटना के बाद से परिवार में मातमी संदेश से कोहराम मचा हुआ है. शव से लिपट-लिपट कर पत्नी, बहू, बेटी व पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल था. इनके क्रंदन एवं चीत्कार से संपूर्ण वातावरण गमगीन था. पत्नी बार-बार बेसुध हो जा रही थी.