संवाददाता, पटना सुहाग की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने जानकी व्रत किया. सुबह से ही महिलाओं की भीड़ मंदिरों में रही. पूजा की थाल लिए महिलाओं ने दुर्गा की आराधना की. धूप, अगरबत्ती, अक्षत व सिंदूर से मां की पूजा की गयी. इसके साथ ही लाल चुनरी चढ़ा कर मां जानकी की पूजा करती दिखी. दुल्हिन के रूप में सजी-धजी महिलाएं पूजा कर एक-दूसरे को सिंदूर लगायी. इसके साथ ही घर के बूढ़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. सोमवार का दिन रहा खासराम जानकी का जन्म वैशाख शुक्ल के नवमी तिथि के दिन सोमवार को हुई थी. इस दिन नवमी तिथि सोमवार का संयोग महिलाओं के लिए खास रहा. पंडितों के माने, तो इस दिन व्रत व दुर्गा पाठ करने से मां की कृपा बनी रहती है. पंडित मार्कंडेय पाठक के अनुसार वैशाख शुक्ल नवमी तिथि माता जानकी का अवतरण हुआ था. सुहाग के खातिर इस दिन महिलाएं व्रत रखती है. नवमी तिथि दुर्गा की तिथि है. मां जानकी दुर्गा की स्वरूप हैं. इससे साक्षात लक्ष्मी के रूप में उनकी पूजा की जाती है. इस दिन मंगल कामना के रूप में घर-घर व्रत करने का विधान है. साथ ही भगवान राम-सीता का दर्शन व बजरंगी ध्वज गाड़ने की भी परंपरा रही है.
सुहाग की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने किया जानकी व्रत
संवाददाता, पटना सुहाग की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने जानकी व्रत किया. सुबह से ही महिलाओं की भीड़ मंदिरों में रही. पूजा की थाल लिए महिलाओं ने दुर्गा की आराधना की. धूप, अगरबत्ती, अक्षत व सिंदूर से मां की पूजा की गयी. इसके साथ ही लाल चुनरी चढ़ा कर मां जानकी की पूजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement