– नेपाल में राहत सामाग्री लेकर रवाना हुए 19 ट्रक, 11 मेडिकल टीम तैनात किये गये आपात स्थिति के लिएसंवाददाता, पटनानेपाल में आई प्राकृतिक आपदा भूकंप की वजह से जान-माल की हुई जबरदस्त तबाही में सशस्त्र सीमा बल (एसएसएफ) ने भी राहत और बचाव कार्य में अपनी भूमिका तेज कर दी है. एसएसए के जवान राहत कार्य में अपना योगदान बढ़-चढ़ कर रहे हैं. एक अधिकारी और दो अधीनस्थ अधिकारी 19 गाडि़यों में राहत सामाग्री लेकर नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंच चुके हैं. इसके अलावा 11 मेडिकल टीम एंबुलेंस, दवा और पारा मेडिकल स्टाफ समेत अन्य को रक्सौल और जोगबनी में तैनात कर दिया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर इन्हें तुरंत नेपाल के लिए रवाना किया जा सके.सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय के प्रचार अधिकारी एन के बी सिंह ने जानकारी दी कि जोगबनी, रक्सौल, भीठामोड़ और सोनबरसा में राहत शिविर लगाये गये हैं, जहां नेपाल से भारत आ रहे भूकंप पीडि़तों को मुफ्त दवा, भोजन और समुचित इलाज किया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को उचित चिकित्सा मुहैया कराने के लिए अस्पताल भेजने का उचित प्रबंध किया जा रहा है. नेपाल से आनेवाले लोगों को वापस उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ने के लिए वाहन का भी प्रबंध किया गया है. अब तक एसएसए ने ने करीब तीन हजार लोगों का हर तरह से इलाज कराया है. मुजफ्फरपुर के महानिरीक्षक संजय कुमार की देखरेख में रक्सौल और उप महानिरीक्षक शेर सिंह ठाकुर की देख-रेख में जोगबनी में सहायता कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.
BREAKING NEWS
सशस्त्र सीमा बल के जवान भी लगे राहत-बचाव कार्य में
– नेपाल में राहत सामाग्री लेकर रवाना हुए 19 ट्रक, 11 मेडिकल टीम तैनात किये गये आपात स्थिति के लिएसंवाददाता, पटनानेपाल में आई प्राकृतिक आपदा भूकंप की वजह से जान-माल की हुई जबरदस्त तबाही में सशस्त्र सीमा बल (एसएसएफ) ने भी राहत और बचाव कार्य में अपनी भूमिका तेज कर दी है. एसएसए के जवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement