10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिलियेंट के छात्रों ने फिर लहराया परचम

पटना. ब्रिलियेंट के छात्रों ने पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए जेइइ मेंस, 2015 में भी अपना परचम लहराया. इस वर्ष इस संस्थान के 272 छात्रों ने सफलता हासिल कर जेइइ एडवांस में बैठने का मार्ग प्रशस्त किया है. संस्थान के निदेशक अजय कुमार पिंटू ने बताया कि उनके संस्थान से फाउंडेशन बैच से […]

पटना. ब्रिलियेंट के छात्रों ने पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए जेइइ मेंस, 2015 में भी अपना परचम लहराया. इस वर्ष इस संस्थान के 272 छात्रों ने सफलता हासिल कर जेइइ एडवांस में बैठने का मार्ग प्रशस्त किया है. संस्थान के निदेशक अजय कुमार पिंटू ने बताया कि उनके संस्थान से फाउंडेशन बैच से 156, टारगेट बैच से 76 और प्लस टू बोर्ड बैच से 40 स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की है. इसी तरह संस्थान की दृष्टि से ब्रिलियेंट, बोरिंग रोड ब्रांच से 145, बाजार समिति से 30, मुजफ्फरपुर से 38, आरा से 42 एवं भागलपुर से 17 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. ब्रिलियेंट पटना के जिन छात्रों ने अच्छे रैंक से सफलता पायी है, उनके नाम हैं, अभिमन्यु कुमार – 256, सुमन – 193, सुरभि रानी – 188, अंकित कुमार – 179, अनिमेष – 154, रोहित कुमार – 118, आलोक कुमार – 113, देवा कुमार, अमृतेष कमार, आयशा गुप्ता, विनय पटेल, सिंटू कुमार, मो वसीम अकरम, प्रियंका, मधुलिका, आयुष, हर्ष, प्रेरणा, अभय, मो सिराजुद्दौला, सूरज, रतन कुमार, अभय दूबे, पवन वर्मा, रवि कुमार आदि. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय ब्रिलियेंट को दिया है. ब्रिलियेंट के निदेशक अजय कुमार पिंटू ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है. सम्मान समारोह में रवींद्र कुमार सिंह, केएम पाठक, अजय मेहरा एवं अंकित कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें