– अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश की है संभावना- उत्तर-पूर्व बिहार में आंधी-पानी की है ज्यादा संभावना – दक्षिण व पश्चिम बिहार में सिर्फ बारिश की है आशंका संवाददातापटना : पिछले दो दिनों से बिहार भूकंप की दहशत से सहमा हुआ था. शनिवार को दोपहर 11:41 बजे आयी भूकंप के बाद लगातार रविवार की रात्रि 10 बजे तक एक के बाद एक 58 भूकंप की झटका नेपाल में महसूस किये गये. इसमें 12 से अधिक बार बिहार भी हिला, जिससे लोग दहशत में आ गये थे और घर छोड़ पार्क, स्टेडियम और खुले स्थान में रात बिताने के लिए मजबूर हुए. अब भूकंप आने की संभावना खत्म हो गयी है, लेकिन उत्तर-पूर्व बिहार में आंधी-तूफान और बारिश होने की संभावना है. यह संभावना अगले दो दिनों तक बनी हुई है. उत्तर-पूर्व बिहार में किया गया अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि लोकल फैक्टर के कारण उत्तर-पूर्व बिहार में आंधी-तूफान आने की संभावना है. इसको लेकर मोतिहारी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुरा और अररिया आदि जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया है. इन जिलों में अगले दो दिनों तक कभी भी तेज आंधी व बारिश होने की संभावना है. हालांकि, दक्षिणी व पश्चिमी बिहार में आंधी आने की संभावना नहीं है, बल्कि हल्की बारिश हो सकती है. प्रत्येक तीन घंटा पर जारी होगा अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आंधी- तूफान और बारिश के लिए प्रत्येक तीन घंटा पर अलर्ट जारी किया जायेगा. अलर्ट की सूचना लोगों को मौसम विज्ञान केंद्र के साइट पर अपडेट होता रहेगा, ताकि आम लोग जारी किये अलर्ट के अनुरूप अपने-आपको सुरक्षित कर लें.
BREAKING NEWS
अब भूकंप की नहीं, आंधी-पानी की है संभावना
– अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश की है संभावना- उत्तर-पूर्व बिहार में आंधी-पानी की है ज्यादा संभावना – दक्षिण व पश्चिम बिहार में सिर्फ बारिश की है आशंका संवाददातापटना : पिछले दो दिनों से बिहार भूकंप की दहशत से सहमा हुआ था. शनिवार को दोपहर 11:41 बजे आयी भूकंप के बाद लगातार रविवार की रात्रि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement