Advertisement
लालू का कारकेड रुकने के मामले में एएसआइ सस्पेंड
पटना : 21 अप्रैल को बहादुरपुर आरओबी पर थोड़ी देर के लिए पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद का कारकेड रूकने के मामले में वहां तैनात एएसआइ मुरारी राय को सस्पेंड कर दिया गया है. उनका कारकेड बहादुरपुर आरओबी से गुजर रहा था, इसी बीच उनके कारकेड को रुकना पड़ा था. वहां मुरारी राय की तैनाती […]
पटना : 21 अप्रैल को बहादुरपुर आरओबी पर थोड़ी देर के लिए पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद का कारकेड रूकने के मामले में वहां तैनात एएसआइ मुरारी राय को सस्पेंड कर दिया गया है. उनका कारकेड बहादुरपुर आरओबी से गुजर रहा था, इसी बीच उनके कारकेड को रुकना पड़ा था. वहां मुरारी राय की तैनाती थी.
उनसे जब पूछताछ की गयी और जांच करायी गयी तो पता चला कि वे अपने घर चले गये थे. ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास ने शुक्रवार को जांचोपरांत सस्पेंड कर दिया.
एग्जिबिशन रोड मामले में भी दो जवानों को किया गया निलंबित
ट्रैफिक एसपी ने एग्जिबिशन रोड-भट्टाचार्या मोड़ पर तैनात दो सिपाहियों जितेंद्र कुमार व संजय कुमार को भी सस्पेंड कर दिया है. बताया जाता है कि 23 अप्रैल को उक्त जगह पर जाम लगा हुआ था. वहीं दोनों जवान केबिन के अंदर बैठे थे. इसी दरम्यान ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास जांच करने के लिए पहुंचे, तो उन्होंने दोनों जवानों को समझाया और जाम को हटाने का निर्देश दिया. इसके कुछ देर के बाद ट्रैफिक एसपी वहां फिर से जांच करने को पहुंचे, तो पाया कि दोनों सिपाही फिर से केबिन में ही बैठे हुए हैं. इसके बाद ट्रैफिक एसपी ने दोनों को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement