Advertisement
सवर्ण आयोग की रिपोर्ट करें सार्वजनिक
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि नीतीश कुमार सवर्ण की राजनीति नहीं करें. सवर्ण आयोग की अनुशंसा टुकड़ों में जारी करने के बजाय पूरी रिपोर्ट को सार्वजनिक करें. रवींद्र भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते […]
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि नीतीश कुमार सवर्ण की राजनीति नहीं करें. सवर्ण आयोग की अनुशंसा टुकड़ों में जारी करने के बजाय पूरी रिपोर्ट को सार्वजनिक करें. रवींद्र भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पांडेय ने कहा कि वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में राजनीति करना उचित नहीं है.
भाजपा सवर्ण सहित समाज के सभी वर्ग के विकास की चिंता करती है. उन्होंने कहा कि 2005 में जब भाजपा सरकार में शामिल थी, तब ही सरकार पर सवर्ण आयोग के गठन के लिए दबाव बना था. विधानसभा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह के साथ संघर्ष में पूरा समाज था. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सवर्ण के बच्चों के लिए आरक्षण की घोषणा कर गलत किया है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि संघर्ष में कुंवर सिंह को अपने लोगों ने साथ नहीं दिया. कुंवर सिंह ने बेगारी प्रथा बंद किया था.
लगान माफ करने के कारण उनका खजाना खाली हो गया था. हमें कुंवर सिंह के जीवन से सीख लेनी चाहिए. सांसद आर के सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह के बारे में फिर से इतिहास लिखने की जरूरत है.
समारोह को विधायक संजय सिंह टाइगर, नितिन नवीन, प्रो सूरज नंदन कुशवाहा, पूर्व मंत्री राम प्रवेश राय, भाजपा नेत्री निवेदिता सिंह, पूर्व विधायक आशा देवी, सिंह, चंद्रमा सिंह विधायक सुबास सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया. मंच संचालन विधायक विनय कुमार सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement