स्थानीय गांव निवासी स्व महेंद्र प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार की शादी बीते चार साल पूर्व जहानाबाद काको थाने के सातनपुर गांव निवासी नागेंद्र प्रसाद की पुत्री रिंकी से हुई थी. शादी के बाद रिंकी मात्र एक सप्ताह ही अपने ससुराल में रही. बाद में उसके ससुराल के लोग शुभ मुहूर्त का बहाना बना कर बहू को घर में लाने से टाल- मटोल कर रहे थे. इधर, रिंकी के परिजन इस बात से परेशान थे.
बार-बार टाल -मटोल करने से आजिज होकर रिंकी के घरवाले अपनी पुत्री को लेकर खुद उसके ससुराल गुरुवार को पहुंच गये. लड़के की मां बहू को घर आते देख गेट पर खड़ी हो गयी. इसके बाद चार घंटों तक हाइ-प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा. काफी देर बाद तक रिंकी को ससुराल के गेट पर बैठा देख स्थानीय लोग उसकी मदद करने को आगे आये और लगातार लड़के की मां को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह जिद पर अड़ी थी. उसका कहना था कि जब तक दहेज के 11 लाख रुपये और बाइक नहीं मिलेगी, तब तक हम बहू को घर में घुसने नहीं देंगे. मांगें पूरी नहीं हुई , तो अपने बेटे की दूसरी शादी भी करा देंगे.