17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक इलाज की जानकारी पायेंगे युवा हृदय रोग विशेषज्ञ

फोटो – होटल मौर्या में दो दिवसीय सम्मेलन कल से संवाददाता,पटनाकार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया,बिहार शाखा का वार्षिक सम्मेलन 25 व 26 अप्रैल को पीएमसीएच के तत्वावधान में होटल मौर्या में होगा. युवा डॉक्टरों को हृदय रोग में होने अत्याधुनिक शोध की जानकारी मिलेगी. दो दिनों तक चलने वाले सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. […]

फोटो – होटल मौर्या में दो दिवसीय सम्मेलन कल से संवाददाता,पटनाकार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया,बिहार शाखा का वार्षिक सम्मेलन 25 व 26 अप्रैल को पीएमसीएच के तत्वावधान में होटल मौर्या में होगा. युवा डॉक्टरों को हृदय रोग में होने अत्याधुनिक शोध की जानकारी मिलेगी. दो दिनों तक चलने वाले सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. साथ में स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह व शिक्षा मंत्री पीके शाही भी रहेंगे. जानकारी डॉ यूसी श्यामल ने दी. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में इको प्रशिक्षण पर एक कार्यशाला होगी. एपीएचसी तक काम करने वाले कार्डियोलॉजिस्ट प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ से इलाज की नयी तकनीक के बारे में जानेंगे. ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षण व प्रशिक्षण है,जहां युवा डॉक्टर इलाज की नयी पद्धति को जानेंगे. आइजीआइएमएस कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ बीपी सिंह ने बताया कि जीवनशैली में हुए व्यापक बदलाव के कारण लोग हार्ट अटैक की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में समाज के लोगों को जागरूक करना होगा. मौके पर आइजीआइसी के निदेशक डॉ हरेंद्र कुमार,डॉ एके झा,डॉ निशांत त्रिपाठी व डॉ बीबी भारती थे. ये होंगे वक्ता : डॉ बीके बहल, डॉ एमके दास, डॉ जीवर जचारिया, डॉ आरडी यादव, डॉ सुभाष चंद्रा व डॉ आरती लाल चंदानी जैसे राष्ट्रीय स्तर के डॉक्टर युवाओं को प्रशिक्षण देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें