पटना : डिश टीवी की तरह अब आप केबल चैनल में भी पैकेज का मजा ले सकते हैं. इसके लिए उपभोक्ताओं को एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा. राजधानी में यह सुविधा 20 सितंबर तक शुरू हो जायेगी.
इसके लिए पैकेज तैयार कर लिया गया है. दो–तीन दिनों के अंदर पैकेज की घोषणा कर दी जायेगी. अब तक केबल चैनल के लिए एक निश्चित राशि दी जाती थी.
A230 रु. में तीन सौ चैनल
सिटी मौर्य केबल नेट अधिकारी के अनुसार पैकेज सिस्टम लागू होने के बाद 230 रुपये (सर्विस टैक्स अतिरिक्त) में तीन सौ चैनल की सुविधा मिलेगी. इसमें सभी तरह के स्पोर्ट्स चैनल और पेवेल चैनल शामिल हैं.
न्यूनतम 100 रुपये (सर्विस टैक्स अतिरिक्त) में सिर्फ फ्री टू एयर प्रसारित होनेवाले चैनलों को ही देखा जा सकता है. मौर्या डिजीनेट के निदेशक रजनीश दीक्षित ने बताया कि निश्चित राशि में सभी तरह के चैनलों को प्रसारित किया जा रहा है, पैकेज सिस्टम में भी उपभोक्ताओं को कम शुल्क में केबल चैनल दिखाये जायेंगे.
20 तक भरें फॉर्म
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राइ) ने कंज्यूमर एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तिथि 20 सितंबर तक निर्धारित की है. ट्राइ ने आदेश दिया है कि तय समय तक फॉर्म नहीं भरने पर कनेक्शन काट दिया जायेगा.
बार–बार टीवी चैनलों सहित अन्य विज्ञापनों के जरिये यह बताया जा रहा है कि फॉर्म भरने के साथ चैनल का भी चुनाव कर लें. दर्श डीजीटल नेट के प्रबंध निदेशक सुशील यादव ने बताया कि अभी तक 20 प्रतिशत लोगों ने ही उपभोक्ता फॉर्म भरा है.
देना होगा पहचान पत्र
लोगों को फॉर्म के साथ फोटो पहचान पत्र व आवासीय प्रमाण–पत्र देना होगा. फॉर्म में पूरी जानकारी मांगी जा रही है. जिससे उपभोक्ता की पूरी तरह से पहचान हो सके.