– गर्दनीबाग थाने में एफआइआर , सिपाही गिरफ्तार संवाददाता,पटना नौ महीने से महिला सिपाही से प्रेम करने वाला ट्रैफिक सिपाही अनुज कुमार बुधवार की शाम बुरे फंस गया. प्यार का भूत इस कदर चढ़ा कि वह महिला सिपाही के डेरे पर चला गया. वह शादी करने के लिए सिंदूर लेकर गया था. इस पर महिला सिपाही भड़क गयी. उसने शोर मचाया जिस पर आस पास के लोग एकत्रित हो गये. लोगों ने अनुज कुमार की जमकर धुनाई की और गर्दनीबाग पुलिस को सूचित किया. इस पर पुलिस पहुंची और उसे थाने ले आयी. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित सिपाही अनुज ट्रैफिक पुलिस में तैनात है. ट्रैफिक में ही तैनात महिला सिपाही से उसे प्यार हो गया. दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं और साथ में ही काम करते हैं. पिछले नौ महीने से अनुज उसके पीछे पड़ा था. वह उससे शादी करना चाहत है लेकिन वह कह नहीं पा रहा था. बुधवार को अचानक वह शादी करने का मन बना लिया. जुनून मंे आकर वह अपनी बाइक उठाया और गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के विशुनपुरी पहुंच गया जहां महिला सिपाही का डेरा था. उसने दरवाजा खुलावाया तो महिला सिपाही उसे देख कर चौंक गयी. अनुज ने शादी की बात कही और सिंदूर का डिब्बी दिखायी. इस पर मामला बढ़ गया. उसने शोर मचाना शुरू किया जिस पर आसपास के लोग एकत्रित हो गये. लोगों ने छेड़छाड़ के आरोप में उसे पीटा और पुलिस बुला कर सौंप दिया. इस पर गर्दनी बाग पुलिस ने महिला सिपाही के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर लिया है.
BREAKING NEWS
नौ महीने से पीछे पड़ा था ट्रैफिक सिपाही, सिंदुर लेकर महिला सिपाही के डेरे पहुंचा, पिटाया
– गर्दनीबाग थाने में एफआइआर , सिपाही गिरफ्तार संवाददाता,पटना नौ महीने से महिला सिपाही से प्रेम करने वाला ट्रैफिक सिपाही अनुज कुमार बुधवार की शाम बुरे फंस गया. प्यार का भूत इस कदर चढ़ा कि वह महिला सिपाही के डेरे पर चला गया. वह शादी करने के लिए सिंदूर लेकर गया था. इस पर महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement