17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिलिप्स ने लांच किये दो नये प्रोडक्ट-विज्ञापन,सं

फोटो संवाददाता,पटना फिलिप्स इंडिया ने मेल ग्रूमिंग और ब्यूटी रेंज में दो नये प्रोडक्ट लांच किया. बुधवार को पाटलिपुत्र एग्जोटिका में कंपनी के जनरल मैनेजर दीपांजन चक्रवर्ती व इस्टर्न ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर मनोज कुमार बंगानी ने इसे लांच किया. दीपांजन ने कहा कि पुरुषों के लिए फिलिप्स प्रो स्किन ट्रिमर बीटी 1000 की कीमत […]

फोटो संवाददाता,पटना फिलिप्स इंडिया ने मेल ग्रूमिंग और ब्यूटी रेंज में दो नये प्रोडक्ट लांच किया. बुधवार को पाटलिपुत्र एग्जोटिका में कंपनी के जनरल मैनेजर दीपांजन चक्रवर्ती व इस्टर्न ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर मनोज कुमार बंगानी ने इसे लांच किया. दीपांजन ने कहा कि पुरुषों के लिए फिलिप्स प्रो स्किन ट्रिमर बीटी 1000 की कीमत 995 रुपये है जबकि महिलाओं के लिए फिलिप्स सेल्फी स्ट्रेनर एचपी 8302 की कीमत 1195 रुपये है. उन्होंने कहा कि प्रो स्किन ट्रिमर दो बैटरी से चलती है. बैटरी के माध्यम से दो माह या 120 मिनट तक प्रयोग किया जा सकता है. इसे 1.5 मिमी.से सात मिमी. तक लंबाई में कॉम्ब को स्लाइड करके लंबाई में चार सेंटिंग द्वारा इसे इच्छानुसार लुक प्रदान कर सकते हैं. वहीं सेल्फी स्ट्रेट्नर बालों को स्ट्रेट कर सैलून स्टाइल की फिनिश प्रदान करता है. यह इस्तेमाल में आसान है. लाइटवेट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें