पटना सिटी: संत आसाराम बापू के समर्थकों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी की नीतियों के खिलाफ आक्रोश जताया है. शनिवार को श्री राम जन्मोत्सव समिति की बैठक रामचंद्र प्रसाद चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. इसमें कांग्रेस को दोषी मानते हुए कहा कि साजिश के तहत संत आसाराम को फंसाया जा रहा है. बैठक में जयकृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी, विजय कुमार, भरत प्रसाद, ओम प्रकाश निषाद, संतोष कुमार, शंकर मेहता, प्रदीप काश समेत अन्य शामिल हुए. इधर श्री योग वेदांत सेवा समिति की पटना सिटी इकाई की बैठक संयोजक मुन्ना सिन्हा क्रेज की अध्यक्षता में हुई.
इसमें पवन राज, पंकज गुप्ता, विनोद प्रसाद, जय प्रकाश चौहान,रामलखन सिंह, विकास गुप्ता, चंदन, शरद सिन्हा, अनिता देवी, नीलम देवी, कविता वर्मा, किरण देवी समेत अनेक लोग उपस्थित थे. इन लोगों ने पुलिस के कार्रवाई की आलोचना की. इससे पहले शुक्रवार को इकाई ने आक्रोश मार्च निकाल पुतला जलाया था. इधर जन विकास मोरचा की बैठक ललन गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इसमें बापू समर्थकों द्वारा मीडियाकर्मियों पर किये गये हमला की निंदा की.
दर्जन भर गिरफ्तार
पटना सिटी: अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की ओर से चलाये गये अभियान में पांच थाना की पुलिस 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें आपराधिक मामलों के आरोपी व वारंटी दोनों शामिल है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौक व दीदारगंज थाना में चार-चार, अगमकुआं में एक, मालसलामी में तीन और बाइपास में दो को गिरफ्तार किया गया है.