(न्यूज इन नंबर्स)सूबे की माध्यमिक शिक्षा में वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य सरकार 1514 करोड़ रुपये खर्च करेगी. सबसे ज्यादा छात्र-छात्रा साइकिल योजना में 481 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि प्लस टू स्कूलों की स्थापना में 251 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री हाइ व प्लस टू स्कूलों के सुदृढ़ीकरण के लिए 200 करोड़ रुपये, बालिका पोशाक योजना में 199 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री प्रोत्साहन-छात्रवृत्ति योजना में 114 करोड़ की राशि खर्च होगी. शिक्षा के बजट में इस साल सेनेटरी नैपकिन के लिए राशि देने के साथ-साथ सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण, मॉडल स्कूलों की स्थापना तक की जायेगी. इसके अलावा सरकार ने मदरसा, अल्पसंख्यक व विकलांगों के योजना के लिए 180 करोड़ का प्रावधान किया है. योजनाराशिप्लस टू स्कूलों की स्थापना251 करोड़हाइ व प्लस टू स्कूलों का सुदृढ़ीकरण200 करोड़शिक्षकों के प्रशिक्षण का उन्मुखीकरण10 लाखछात्रों का शैक्षणिक भ्रमण11 करोड़शिक्षा भवन का निर्माण10 करोड़सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय के भवन का निर्माण10 करोड़बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद् को अनुदान10 लाखस्कूलों के लिए जमीन का अधिग्रहण20 करोड़मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना241 करोड़मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना240 करोड़मुख्यमंत्री प्रोत्साहन-छात्रवृत्ति योजना199 करोड़बिहार मुक्त विद्यालयी परीक्षा बोर्डपांच करोड़बीजीएसएस योजना10 करोड़सेनेटरी नैपकिन योजना40 करोड़हाइ व प्लस टू में कंप्यूटर प्रशिक्षण25 करोड़मॉडल स्कूलों की स्थापना111 करोड़राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान79 करोड़मदरसा, अल्पसंख्यक व विकलांग के लिए योजना180 करोड़
BREAKING NEWS
माध्यमिक शिक्षा में खर्च होंगे 1514 करोड़ (न्यूज इन नंबर्स)
(न्यूज इन नंबर्स)सूबे की माध्यमिक शिक्षा में वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य सरकार 1514 करोड़ रुपये खर्च करेगी. सबसे ज्यादा छात्र-छात्रा साइकिल योजना में 481 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि प्लस टू स्कूलों की स्थापना में 251 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री हाइ व प्लस टू स्कूलों के सुदृढ़ीकरण के लिए 200 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement