पटना. भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव ला कर भाजपा ने किसानों के साथ बड़ा धोखा किया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया पेनेलिस्ट व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने किसान रैली में भाग लेने के लिए दिल्ली जाने से पूर्व मीडिया से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किसान रैली को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में भाजपा ने यूपीए सरकार द्वारा बनाये गये भूमि अधिग्रहण कानून को उस समय समर्थन किया, लेकिन आज उस कानून को सिर्फ अपने पूंजीपति दोस्तों को लाभ पहुंचाने के लिए बदलने पर आमदा है. श्री मिश्र ने कहा कि सोनिया व राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस किसानों की हक की लड़ाई लड़ेगी. उनके साथ किसी तरह की नाइंसाफी नहीं होने देंगे. भाजपा को यह बताना होगा कि क्या वजह है कि वो उस कानून को बदलने में क्यों आमदा हो गये, जिसे एक साल पहले किसानों के हित में बताते हुए समर्थन किया था.
भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव ला कर किसानों के साथ धोखा : प्रेमचंद मिश्र
पटना. भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव ला कर भाजपा ने किसानों के साथ बड़ा धोखा किया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया पेनेलिस्ट व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने किसान रैली में भाग लेने के लिए दिल्ली जाने से पूर्व मीडिया से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि रविवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement