ऐसे में बहू मेरे साथ मारपीट करती है. यहां तक कि घर के दरवाजे नहीं खोल रही है. इस पर महिला काउंसेलर द्वारा फोन कर उसके बहू को कार्यालय बुलाया गया, जहां बहू को सास को घर से निकालने की बात कह फटकार लगायी. इसके बाद सास से माफी मंगवायी गयी.
जब बहू ने अपनी सास को घर से निकालने व मारपीट करने की बात स्वीकार की, तो काउंसेलर ने बहू से लिखित रूप में दोबारा ऐसा नहीं करने की बात मनवायी. उसके बाद सास को बहू के साथ घर भेजा गया. काउंसेलर ने बताया कि बेटे व पति के नहीं रहने के कारण बहू ने सास के साथ मारपीट की. इससे वह डर गयी. बहू ने लिखित रूप से माफी मांगी है.