Advertisement
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, प्राथमिकी
पटना. पीरबहोर थाने के महावीर लेन स्थित ससुराल में विवाहिता आभा कुमारी (24) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. आभा के पति नीरज कुमार व उनके परिजन इसे खुदकुशी कह रहे हैं, लेकिन कारण नहीं बता पा रहे हैं. वहीं आभा के पिता व रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी राजकुमार सिंह ने हत्या किये जाने […]
पटना. पीरबहोर थाने के महावीर लेन स्थित ससुराल में विवाहिता आभा कुमारी (24) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. आभा के पति नीरज कुमार व उनके परिजन इसे खुदकुशी कह रहे हैं, लेकिन कारण नहीं बता पा रहे हैं. वहीं आभा के पिता व रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी राजकुमार सिंह ने हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पीरबहोर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि मामले में प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद ही सामने आ रहा है.
आभा के पिता राजकुमार सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं दी गयी, बल्कि आभा के मौसेरे भाई संतोष को जानकारी दी गयी और उसके माध्यम से जानकारी मिली.
वे चाईबासा से अपने पैतृक गांव कच्ची दरगाह आये हुए थे. वे जब आभा के ससुराल पहुंचे, तो उसका शव ग्राउंड फ्लोर पर रखा था और गरदन पर काला निशान था, जबकि नीरज व उनके परिजनों ने बताया कि चौथे तल्ले पर आभा रहती थी और अपने ही रूम में उसने दुपट्टे का फंदा बना कर फांसी लगा ली. इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को ग्राउंड फ्लोर पर लाया गया. हालांकि पिता ने यह भी बताया कि शुक्रवार को संतोष से आभा की बात हुई थी, लेकिन उसने किसी प्रकार की परेशानी का जिक्र नहीं किया. वे दोनों चार अप्रैल को एक रिश्तेदार की शादी के रिसेप्शन में भी शामिल हुए थे.
25 फरवरी, 2012 को हुई थी शादी
आभा के पिता राजकुमार सिंह चाईबासा में रेल विभाग में एसीएम के पद पर कार्यरत थे और उन्होंने वहीं घर भी बना लिया था. हालांकि उनका पैतृक आवास पटना के कच्ची दरगाह स्थित पुनाडीह पंचायत में है. उधर नीरज के पिता विकास कुमार राय भी सरकारी कर्मचारी है और इन लोगों का पैतृक आवास दीदारगंज के मरचा-मरची में है. हालांकि वे लोग पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित महावीर लेन गली में मकान बना कर कई वर्षो से रहते आ रहे हैं. नीरज कुमार सुलतानगंज के पत्थर की मसजिद के पास जाकिर हुसैन सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. नीरज व आभा की शादी 25 फरवरी, 2012 में हुई थी. शादी के बाद यह पटना में ही एक संस्थान से बीएड की पढ़ाई भी कर रही थी.
पति ने कहा, वह स्कूल में था
मृतका के पति नीरज कुमार ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी सुबह सात बजे अपने स्कूल में चला गया और जब 12 बजे घर पहुंचा, तो घटना की जानकारी हुई. उसने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है, जिसके कारण उसने खुदकुशी कर ली. किसी प्रकार की परेशानी भी उसने नहीं बतायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement