Advertisement
गुरुपर्व में निजी व सरकारी जमीन अधिग्रहण का विरोध
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाशोत्सव को लेकर सरकार द्वारा चौक थाना, टेलीफोन एक्सचेंज, डाकघर, निजी जमीन व मकान और यतीमखाना के सरकारी स्तर पर अधिग्रहण करने का विरोध नागरिकों ने शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पांच दर्जन लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को […]
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाशोत्सव को लेकर सरकार द्वारा चौक थाना, टेलीफोन एक्सचेंज, डाकघर, निजी जमीन व मकान और यतीमखाना के सरकारी स्तर पर अधिग्रहण करने का विरोध नागरिकों ने शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पांच दर्जन लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा गया है.
इसमें कहा गया है कि प्रबंधक कमेटी के पदधारक सरकार को गुमराह कर जमीन अधिग्रहण कराना चाहते हैं. ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्य सचिव, महानिदेशक पुलिस प्रशासन, विकास आयुक्त, प्रधान सचिव पथ निर्माण विभाग, जिलाधिकारी, प्रधान सचिव नगर व आवास विकास, आइजी व अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा गया है. ज्ञापन में सूरज कुमार, देवेंद्र नाथ सर्राफ, नंदलाल भगत, पंकज कुमार व वीरेंद्र कुमार सिन्हा समेत दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर किये हैं.
सदन में उठाया विधान पार्षद ने मामला
पटना सिटी. विधान पार्षद सत्येंद्र नारायण सिंह ने कचौड़ी गली स्थित नारायणी कन्या उच्च विद्यालय के स्थानांतरण के मामले को उठाया. सदन में इस मामले में शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने जवाब में कहा कि 14 जुलाई 2014 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया. हालांकि, मंत्री ने यह भी बताया कि पटना जिला सुधार समिति के द्वारा पटना उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की गयी है. जिसके आलोक में एक अप्रैल , 2015 को न्यायालय ने विद्यालय स्थानांतरण पर रोक लगाया है.
मसौढ़ी : भगवानगंज पुलिस ने शुक्र वार को फिल्मी अंदाज में बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की दो बाइक भी बरामद की. भगवानगंज थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने अनुमंडल में बाइक चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए चोरों को पकड़ने के लिए योजना बनायी.
उन्होंने चोरी की बाइक बेचनेवाले कुछ चोरों को टारगेट किया. उनके मोबाइल लोकेशन को खंगाला. उन्हें पता चला कि मसौढ़ी के रहमतगंज निवासी मो जुम्मन का पुत्र इमरान अफसर, अनौली के स्व उदय सिंह का पुत्र नीतीश कुमार और खैनियां गांव के सत्येंद्र प्रसाद का पुत्र बिट्टू कुमार चोरी की बाइक बेचते हैं.
पुलिस ने तीनों पर नजर रखना शुरू किया. थानाध्यक्ष ने उन तीनो से ग्राहक बन कर बातबीच शुरू की. तीन दिनों तक उनसे बातचीत होने के बाद 20 हजार में एक बाइक खरीदने की बात तय हुई. फिर दूसरे दिन गिरोह के लोगों ने थानाध्यक्ष अजय कुमार को चैनपुर मोड़ के पास बुलाया.
इधर, थानेदार अपने साथ सादे लिबास में चार -पांच पुलिसकर्मियों को ले गये और जैसे ही बाइक चोर वहां पहुंचे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, इस दौरान एक चोर को पकड़ने के लिए पुलिस को एक किलोमीटर तक दौड़ लगानी पड़ी. तीनों ने भगवानगंज थाने में अपना जुर्म कबूल कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement