10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलपति व ग्राम रक्षा दल ने किया आर ब्लॉक गेट पर प्रदर्शन

संवाददाता, पटना अपनी मांगों को लेकर बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ ने गांधी मैदान रैली निकाली और आर ब्लॉक गेट पर प्रदर्शन किया. इन लोगों की संख्या को देख कर आर ब्लॉक के गेट को दो घंटे तक बंद रखा गया. इसके कारण शहर में शाम में जाम की समस्या उत्पन्न हो […]

संवाददाता, पटना अपनी मांगों को लेकर बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ ने गांधी मैदान रैली निकाली और आर ब्लॉक गेट पर प्रदर्शन किया. इन लोगों की संख्या को देख कर आर ब्लॉक के गेट को दो घंटे तक बंद रखा गया. इसके कारण शहर में शाम में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. महासंघ के प्रदेश महामंत्री कमलेश कुमार राय ने बताया कि 1949 से कार्यरत पंचायतों में दलपतियों व ग्राम रक्षा दल के माध्यम से स्थानीय स्तर पर विधि व्यवस्था का संधारण आपदा व विपदा की घड़ी में आम नागरिकों को सहायता करने के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन व आमजन के बीच समन्वयक की भूमिका अदा करने का काम कर रहा है. लेकिन उन्हें अब भी काफी कम मासिक मानदेय दिया जा रहा है. उन्होंने दलपतियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष करते हुए बिहार ग्राम रक्षा दल नियमावली शीघ्र बनाने, सरकारी राशि से बीमा पॉलिसी कराने, पंचायत के ग्राम कचहरी में पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेवारी देने आदि की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें