पटना: सीबीएसइ ने ज्वाइंट इंट्रेस एक्जाम (जेइइ) मेन का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. नये पैटर्न पर पहली बार हुई इस परीक्षा का कट ऑफ जेनरल केटेगरी के लिए 113 रहा. वहीं, ओबीसी के लिए 70, एससी के लिए 50 व एसटी के लिए 45 रहा. एक अनुमान के मुताबिक, बिहार से साढ़े तीन से चार हजार छात्र-छात्रओं ने जेइइ मेन क्वालिफाइ किया है.
हालांकि, इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया था. बिहार से करीब 81 हजार परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए थे. जेइइ मेन में 360 अंकों के सवाल पूछे गये थे. इनमें 113 से अधिक अंक प्राप्त करनेवाले छात्र जेइइ एडवांस में बैठने के पात्र होंगे. 70 से अधिक अंकवाले ओबीसीछात्र जेइइ एडवांस में बैठ सकेंगे. जिनके अंक 113 से कम होंगे, वे एनआइटी में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए जेइइ मेन की फाइनल रैंक लिस्ट सात जुलाई को प्रकाशित की जायेगी. इस रैंक के आधार पर एनआइटी व कुछ डिम्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन होगा. रैंक में 12वीं के अंकों को 40 प्रतिशत व जेइइ मेन के अंकों को 60 प्रतिशत वेटेज दिया जायेगा.
1.5 लाख छात्र देंगे जेइइ एडवांस
जेइइ मेन में सफल 1.5 लाख छात्र जेइइ एडवांस में शामिल होंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. जेइइ एडवांस दो जून को होगा. जेइइ एडवांस के कट ऑफ के आधार पर आइआइटी में एडमिशन होगा. हालांकि, आइआइटी में सीटें फुल हो जाने के बाद बाकी छात्र एनआइटी में भी दाखिला ले सकते हैं.