बिहटा : थाना क्षेत्र के पांडेयचक गांव में शौच के लिए निकली महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार पांडेयचक निवासी चंदन कुमार राय की पत्नी सरोज देवी देर शाम शौच के लिए खेत में निकली थी कि बधार स्थित बगीचे में घात लगा कर बैठे जय प्रकाश राय, अनिल राय, सियाराम राय ने उसे पकड़ लिया छेड़छाड़ करने लगे.
महिला द्वारा विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की. इससे भयभीत होकर वह हल्ला करने लगी. उसकी आवाज सुन कर खेत में गेहूं काट रहे लोग दौड़े, तो तीनों ने उसके कान से झुमका छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.