21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा. दो लाख 41 हजार मृदा स्वास्थ्य कार्ड हुआ ऑन लाइन,सं

संवाददाता,पटनाकृषि मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस वर्ष दो लाख 41 हजार 541 मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड को ऑन लाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि नौ से 15 अप्रैल तक राज्य के 44 हजार 925 गांवों से आठ-आठ नमूने लिये गये हैं. शेष 33 हजार 335 मृदा स्वास्थ्य कार्ड ऑन लाइन किया जाना […]

संवाददाता,पटनाकृषि मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस वर्ष दो लाख 41 हजार 541 मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड को ऑन लाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि नौ से 15 अप्रैल तक राज्य के 44 हजार 925 गांवों से आठ-आठ नमूने लिये गये हैं. शेष 33 हजार 335 मृदा स्वास्थ्य कार्ड ऑन लाइन किया जाना है. वह गुरुवार को विधानसभा में दिनेश कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया सभी प्रखंडों में इ-किसान भवन बनाने का प्रावधान है. अभी राज्य के 250-300 प्रखंडों में इ-किसान भवन तैयार हैं. वहां पर किसान जा कर मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी ले सकते हैं. मिट्टी जांच की व्यवस्था जिला स्तर पर की गयी है. कोई भी किसान इ किसान सेंटर पर अपनी मिट्टी जांच के लिए दे सकता है. उसे जिला प्रयोगशाला में भेज कर जांच कराने के बाद रिपोर्ट प्रखंड में ही प्राप्त हो जायेगा. इस पर राघवेंद्र प्रताप सिंह व संजय सिंह टाइगर ने सरकार से मैन्युअल मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें