14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनादेश का अपमान करनेवालों को दंडित करें

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने गंठबंधन सरकार चलाने का संदेश दिया था. इसका जिसने उल्लंघन किया है, उसे मैं दंडित करने का संदेश देना चाहता हूं. गांधी मैदान में कार्यकर्ता समागम में उन्होंने कहा कि आखिर बिहार को हो क्या गया है? उनका एक ही उद्देश्य है […]

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने गंठबंधन सरकार चलाने का संदेश दिया था. इसका जिसने उल्लंघन किया है, उसे मैं दंडित करने का संदेश देना चाहता हूं. गांधी मैदान में कार्यकर्ता समागम में उन्होंने कहा कि आखिर बिहार को हो क्या गया है? उनका एक ही उद्देश्य है कि बिहार में भाजपा की सरकार न बने. राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं होनी चाहिए. समाज बनाने के लिए राजनीति होनी चाहिए. ये लोग सारे वसूलों को ताक पर रख कर सरकार बनाना चाहते हैं.
उम्मीद से अधिक मिला : गृह मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार पैकेज की मांग करता है. केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक ही झटके में कर में मिलनेवाले हिस्से को 32 प्रतिशत से बढ़ा कर 42 प्रतिशत कर दिया. कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील की कि लोगों को बताएं कि बिहार को विशेष पैकेज से अधिक मिला है. बिहार और पश्चिम बंगाल को सबसे अधिक पिछड़ा होने के कारण पहले ही 20 हजार करोड़ रुपये दिये हैं. उन्होंने कहा कि आप जितना नफरत पैदा करें, पर हमारा उद्देश्य बिहार को अग्रणी राज्य बनाना है. उन्होंने कहा कि बिहार औद्योगिक रूप से पिछड़ा राज्य बन गया है. शिक्षा की हालत चौपट है. बिहार के छात्रों को दूसरे राज्यों में शिक्षा के लिए जाना पड़ता है. कभी पूरी दुनिया से नालंदा शिक्षा के लिए लोग आते थे. आज परीक्षा में नकल के लिए युवक स्कूल की खिड़की पर लटकते दिख रहे हैं. इसके लिए हम बिहार की मिट्टी को जिम्मेवार नहीं मानते हें. इसके लिए जिम्मेवार तो यहां के नेतृत्व करनेवाले लोग हैं.
किसानों के लिए बना रहे लाभकारी नीति : सिंह ने कहा कि देश में जो भी परिवर्तन हुआ है वह बिहार से ही शुरू होता है. केंद्र सरकार की कामकाज की प्रशंसा करते हुए सिंह ने कहा कि 10 माह में महंगाई में कमी आयी. भ्रष्टाचार बढ़ रहा था. वह रूक गया है. नरेंद्र मोदी के दामन पर कोई दाग नहीं लगा है. कोल ब्लॉक की नीलामी में लाखों करोड़ के घोटाले की चर्चा करते हुए कहा कि इसकी नीलामी से एक लाख 82 हजार करोड़ की कमाई हुई. इस राशि से राज्यों का विकास होगा. गरीबी दूर होगी. गृह मंत्री सिंह ने कहा कि देश में सबसे बदतर हालत किसानों की है. किसान जो भी पैदा करते हैं, उन्हें लाभकारी मूल्य नहीं मिलता है. जल्द ही सरकार इसके लिए नीति में परिवर्तन करने जा रही है. जिससे किसानी लाभकारी होगी. इसके लिए बिहार के ही केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह नीति बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने किसानों को 60 साल की उम्र में पांच हजार रुपये का पेंशन देने का निर्णय किया है. यह इसलिए कि किसान 60 साल में कमजोर हो जाते हैं.
मुद्रा बैंक से मिलेंगे रोजगार के लिए पैसे : कोई भी सरकार सभी को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती, पर केंद्र की सरकार ने जो नीति बनायी है. उससे देश का कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा. उन्हें योग्यता के अनुसार काम मिलेगा. उन्होंने कहा कि दस दिन पूर्व ही नरेंद्र मोदी ने मुद्रा बैंक की स्थापना की है. इस बैंक के माध्यम से छोटे स्तर पर रोजगार करने वालों को दस हजार से दस लाख रुपये तक का कर्ज दिया जायेगा. गृह मंत्री सिंह ने विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए अमित शाह को बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं से बिहार में दो तिहाई बहुमत की भाजपा की सरकार बनाने की अपील की, ताकि बिहार हिंदुस्तान में नये इतिहास की रचना कर सके.
गांधी मैदान में हुए धमाके को किया याद : गृह मंत्री सिंह ने एक साल पूर्व नरेंद्र मोदी की रैली में इसी गांधी मैदान में हुए बम धमाके को याद करते हुए कहा कि इसमें मरे गये शहीदों को हम याद करते हैं. हम उस घटना को भूल नहीं सकते हैं. बिहार के साहसी लोग बिना परवाह किये डटे रहे. कहा कि आज आंबडेकर जयंती है. हम उनकी आत्मा को आश्वस्त करते हैं कि जब तक भाजपा है, तब तक उनके द्वारा स्थापित संसदीय लोकतंत्र कायम रखेंगे. कहा कि उस समय लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे कि बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी, लेकिन बिहार से ही शुरुआत होकर केंद्र में भाजपा की सरकार बनी. कांग्रेस की सरकार ने पाक के हमला पर सफेद झंडा दिखाने का निर्देश दिया था. मैंने कहा कि सफेद झंडा 16 बार दिखाये हैं, इसके बाद भी वे नहीं माने तो अब आदेश दिया कि भारतीय जवान भी पाक सैनिकों को गोली का जवाब गोली से दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें