— मंत्री ने चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण क्लास का किया उद्घाटनसंवाददाता,पटना केंद्र सरकार का पूरा जोर कौशल विकास पर है. इसके लिए जिलों में स्किल ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना होगी. पहला सेंटर जून तक खुलेगा. 33 सेक्टर को अलग-अलग ट्रेड पर प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके लिए 30-50 कमरों का भवन चाहिए. केंद्र सरकार खुद इसके लिए पैसा वहन करेगी. ये बातें केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज परिसर में स्थापित नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण क्लास के उद्घाटन के मौके पर कहीं. उन्होंने कहा कि आज कल केवल डिग्री लेने पर जोर है. कौशल विकास के बिना रोजगार मिलना मुश्किल है. चैंबर के अध्यक्ष ओपी साह ने कहा कि चैंबर ने 10 फरवरी 2014 से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की है. एक साल में लगभग 650 महिलाओं को 12 तरह की सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया है. अब चैंबर ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री ने पूर्व में सिलाई का प्रशिक्षण लिये महिलाओं को प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र एवं सिलाई के उपयोग में आनेवाले उपकरणों का किट वितरित किया. मौके पर चैंबर के उपाध्यक्ष एसके पटवारी, मधुकर नाथ बरेरिया, कोषाध्यक्ष डॉ रमेश गांधी, महामंत्री ओम प्रकाश टिबड़ेवाल, डॉ गीता जैन, राजा बाबू गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष शशि मोहन व मुकेश कुमार जैन उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जिलों में खुलेंगे स्किल ट्रेनिंग सेंटर : रूडी
— मंत्री ने चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण क्लास का किया उद्घाटनसंवाददाता,पटना केंद्र सरकार का पूरा जोर कौशल विकास पर है. इसके लिए जिलों में स्किल ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना होगी. पहला सेंटर जून तक खुलेगा. 33 सेक्टर को अलग-अलग ट्रेड पर प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके लिए 30-50 कमरों का भवन चाहिए. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement