संवाददाता, पटनाखाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने भाजपा के विराट कार्यकर्ता समागम को सुपर फ्लॉप करार दिया है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता की आड़ में लोगों को बरगला कर पटना लाने का प्रयास किया गया था, लेकिन बिहार की जनता ने काफी सूझ-बूझ से काम करते हुए भाजपा को नकार दिया है. आलम यह था कि राज्य स्तरीय रैली में गांधी मैदान का एक चौथाई भाग भी भीड़ से नहीं भर पाया. इससे भाजपा को सबक लेने की आवश्यकता है. मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बिहार की जनता समझ गयी है कि लोकसभा चुनाव में सपना दिखा कर वोट तो मांग लिया, लेकिन देश के ऋण का हड्डी कहे जाने वाले किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया. अब जनता धोखा में पड़ने वाली नहीं है. इस रैली से भाजपा की हवा हवाई हो गयी है. भाजपा का सूपड़ा आगामी विधानसभा चुनाव में साफ हो जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चुनाव में उम्मीदवार अपना जमानत नहीं बचा पाते हैं, ठीक उसी तरह भाजपा की इस रैली में उपस्थित भीड़ से जमानत तक नहीं बच पाया. बिहार की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए श्याम रजक ने कहा कि इसी प्रकार जनता का सहयोग मिलता रहा, तो बिहार में सांप्रदायिकता का कार्ड खेलनेवालों का सफाया तो होगा ही साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बेहतर प्रशासन देते हुए आगे बढ़ता जायेगा.
BREAKING NEWS
भाजपा की रैली सुपर फ्लॉप : श्याम रजक
संवाददाता, पटनाखाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने भाजपा के विराट कार्यकर्ता समागम को सुपर फ्लॉप करार दिया है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता की आड़ में लोगों को बरगला कर पटना लाने का प्रयास किया गया था, लेकिन बिहार की जनता ने काफी सूझ-बूझ से काम करते हुए भाजपा को नकार दिया है. आलम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement