दामाद ने चचेरे ससुर समेत अन्य को किया नामजद तरैया (सारण). थाना क्षेत्र के डेवढ़ी गांव में घर बंटवारे के विवाद में मंगलवार को गोली चली, जिसमें दामाद बाल-बाल बच गये. इस संबंध में परसा थाना क्षेत्र के उत्तीमपुर गांव निवास, 35 वर्षीय राकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर चचेरे ससुर समेत अन्य को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में राकेश कुमार ने कहा है कि वह डेवढ़ी गांव स्थित अपनी ससुराल अपने साला अमित कुमार के सवइया में आया था. पूर्व से उसके ससुर राजनारायण सिंह व चचेरे ससुर हरिचरण सिंह के बीच घर बंटवारे का विवाद चल रहा था. पुराने घर की कीमत 13 लाख लगी थी, जिसमें हरिचरण सिंह को साढ़े छह लाख रुपये राजनारायण सिंह को देने थे. बाद में हरिचरण सिंह ने पंचायती मानने से इनकार कर दिया. इसी पर विवाद बढ़ गया था. विवाद में दामाद राकेश पर छड़ से जानलेवा प्रहार किया गया, जिससे सिर फूट गया. बाद में लाइसेंसी बंदूक से चार-पांच फायर किया गया. थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. जबरन फसल काटने की दर्ज हुई प्राथमिकीतरैया (सारण). थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव निवासी व भूतपूर्व सैनिक गिरींद्र मोहन प्रसाद गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज कर डुमरी छपिया के 15 लोगों को नामजद किया है. अरविंद कुमार गुप्ता, शत्रुघ्न साह समेत अन्य पर उनकी जमीन से जबरन गेहूं का फसल काट लेने का आरोप लगाया है.
विवाद में चली गोली, बाल-बाल बचे दामाद
दामाद ने चचेरे ससुर समेत अन्य को किया नामजद तरैया (सारण). थाना क्षेत्र के डेवढ़ी गांव में घर बंटवारे के विवाद में मंगलवार को गोली चली, जिसमें दामाद बाल-बाल बच गये. इस संबंध में परसा थाना क्षेत्र के उत्तीमपुर गांव निवास, 35 वर्षीय राकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर चचेरे ससुर समेत अन्य को नामजद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement