संवाददाता,पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव का शंखनाद है. चुनाव की तैयारी में जुट जाना है. भाजपा प्रदेश इकाई ने 75 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि अभी अप्रैल समाप्त होने में 16 दिन शेष है. सभी कार्यकर्ता 20-20 सदस्य और बनाने का काम करेंगे. नीतीश कुमार के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा की 25 हजार लोगों की तैयारी है. लगता है कि बड़े भाई के संगत में आने पर उनकी गिनती भी गड़बड़ हो गयी है. उनकी योग्यता पर बड़े भाई का असर दिख रहा है. मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य को बदहाली की कगार पर पहुंचाने वाले अब उससे मुक्त करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. भाजपा के अलग होने के बाद 2013 से विकास कार्य ठप है. केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. नीतीश कुमार केवल घोषणा कर लोगों को भ्रमित करने में लगे हैं, लेकिन वे इस बात को भूल रहे हैं कि जनता उनके धोखे में नहीं आनेवाली है. नियोजित शिक्षक, सांख्यिकी कर्मी,वित्त रहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी समेत कई लोग परेशान हैं. एक समय में लालू-नीतीश एक दूसरे को अपशब्द कहने वाले अब नरेंद्र मोदी के खिलाफ गले मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के 185 प्लस के मिशन को पूरा करने का काम कार्यकर्ताओं को करना है.
BREAKING NEWS
नीतीश की गिनती गड़बड़ा गयी : मंगल पांडेय,सं
संवाददाता,पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव का शंखनाद है. चुनाव की तैयारी में जुट जाना है. भाजपा प्रदेश इकाई ने 75 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि अभी अप्रैल समाप्त होने में 16 दिन शेष है. सभी कार्यकर्ता 20-20 सदस्य और बनाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement