7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोन्नति समिति की बैठक पर रोक से बासा सहित कई संगठन नाराज

पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) सहित 16 विभिन्न सेवा संवर्ग संगठनों ने प्रोन्नति समिति की बैठक पर रोक लगाये जाने के सरकार के निर्णय के विरोध में रोष व्यक्त किया है. रविवार को बासा अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अप्रैल के दूसरे सप्ताह […]

पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) सहित 16 विभिन्न सेवा संवर्ग संगठनों ने प्रोन्नति समिति की बैठक पर रोक लगाये जाने के सरकार के निर्णय के विरोध में रोष व्यक्त किया है. रविवार को बासा अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगने का निर्णय लिया गया. इस मीटिंग में इन सेवा संवर्गो के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
रोक नहीं हटी तो आंदोलन
अध्यक्ष सुरेश शर्मा व महासचिव सुशील कुमार ने बताया कि सरकार ने 29 मार्च 2015 को एक बैठक में सभी संवर्गो की प्रोन्नति पर रोक लगा रखी है. उन्होंने कहा कि अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक अगर इस मुद्दे पर कोई समाधान नहीं निकलता है, तो सभी सेवा संवर्ग एकजुट होकर इस महीने के चौथे सप्ताह में चरणबद्ध आंदोलन का कार्यक्रम तैयार कर सरकार को भेजेंगे.
नहीं मिला सीएम से समय
उन्होंने बताया कि सभी सेवा संवर्गो के पदधारकों ने 31 मार्च को सीएम से मिलने का समय मांगा था, लेकिन न तो अभी समय दिया गया न इस संदर्भ में कोई सकारात्मक निर्णय ही लिया गया है. प्रोन्नति समिति की बैठक नहीं होने से अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य वर्ग के सभी कर्मी/पदाधिकारियों की प्रोन्नति बाधित है.
16 संगठनों ने लिया हिस्सा
बैठक में बासा के अलावा बिहार पुलिस सर्विस एसोसिएशन, बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ, बिहार अभियंत्रण सेवा संघ, बिहार वित्त सेवा संघ, बिहार पशुपालन सर्विस एसोसिएशन, बिहार पुलिस एसोसिएशन, बिहार सचिवालय सेवा संघ, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, बिहार अवर अभियंता सेवा संघ, बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा संघ, बिहार प्रदेश फार्मेसी शिक्षक संघ, बिहार कृषि सेवा संघ, बिहार सांख्यिकी सेवा संघ, बिहार सहकारिता अंकेक्षण सेवा संघ व बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी सेवा संघ के पदधारक मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें