17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने की चेन व बाइक के लिए दिया घटना को अंजाम, विवाहिता की गला दबा कर हत्या

फुलवारीशरीफ: दो साल पहले जिस लड़की को बहू बना कर अपने घर ब्याह कर लाये उसे महज सोने की चेन व मोटरसाइकिल की डिमांड पूरी नहीं होने पर दहेजलोभी ससुरालवालों ने गला दबा कर मार डाला . इसकी जानकारी मिलते ही विवाहिता के मायकेवाले बेटी के ससुराल पहंचे, तो बेटी के गले व चेहरे पर […]

फुलवारीशरीफ: दो साल पहले जिस लड़की को बहू बना कर अपने घर ब्याह कर लाये उसे महज सोने की चेन व मोटरसाइकिल की डिमांड पूरी नहीं होने पर दहेजलोभी ससुरालवालों ने गला दबा कर मार डाला . इसकी जानकारी मिलते ही विवाहिता के मायकेवाले बेटी के ससुराल पहंचे, तो बेटी के गले व चेहरे पर दाग देख कर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए डीएसपी इम्तेयाज अहमद को खबर की. इकलौती बेटी की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया . तत्काल हरकत में आयी जानीपुर पुलिस माधोपुर पहुंची और शव को कब्जे में कर लिया .

गिरफ्तारी के डर से मृतका का ससुर अरविंद सिंह भाग गया, पर पुलिस ने पति व सास को गिरफ्तार कर लिया . ग्रामीणों के मुताबिक निक्की से शादी के पूर्व भी उसके पति ने राघोपुर में शादी की थी. बताया जाता है कि पहली पत्नी की मौत आग में जलने सं संदिग्ध स्थिति में हो गयी थी. फुलवारीशरीफ के कोरजी महमदपुर निवासी विनोद शर्मा ने बताया की उनकी इकलौती बेटी निक्की (22 वर्ष) की शादी दो साल पूर्व धूमधाम से माधोपुर निवासी अरविंद सिंह के बेटे कुंदन सिंह के साथ हुई थी.

शादी के वक्त उन्होंने हैसियत के मुताबिक दान- दहेज भी दिया, मगर शादी के कुछ ही दिनों के बाद सोने की चेन व मोटरसाइकिल की डिमांड की जाने लगी . दहेज के लिए निक्की को पति कुंदन सिंह व सास समेत अन्य ससुरालवाले बराबर मारपीट व प्रताड़ित करते थे. दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर निक्की को पति कुंदन सिंह ने परिजनों के साथ मिल कर गला घोंट कर मार डाला. इस संबंध में जानीपुर के थानेदार सुदेह कुमार ने बताया की मृतका के पिता विनोद शर्मा ने बेटी की हत्या के आरोप में उसके पति कुंदन सिंह ,ससुर अरविंद सिंह व सास चंपा देवी समेत अन्य ससुरालवालों को नामजद कराते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है . पुलिस ने मृतका के पति कुंदन सिंह व सास चंपा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें