विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा के कार्यकर्ता समागम को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. राज्य की भाजपा विरोधी दलों की भी भाजपा की इस रैली पर नजर है. पार्टी के नेता का भी दावा है कि कार्यकर्ताओं की ऐसी रैली होगी,तो सभी दलों को भाजपा की ताकत का एहसास हो जायेगा. रैली को असरदार बनाने के लिए पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव बिहार का लगातार दौरा करते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सीमांचल के जिलों में कई दिनों तक प्रवास कर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा है. छपरा व पटना जिलों में लगातार दौरा कर विधानसभा चुनाव के पूर्व की तैयारी को पुख्ता किया है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ सूरज नंदन कुशवाहा ने बताया कि सफल कार्यकर्ता समागम के लिए राज्य के साठ हजार से अधिक बूथों से कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल होने की तैयारी की गयी है. उन्होंने बताया कि रविवार की देर शाम तक लगभग पौने दो लाख कार्यकर्ता रैली में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
Advertisement
भाजपा के कार्यकर्ता समागम की तैयारी पूरी, गांधी मैदान का लिया जायजा, भाजपा में शहंशाही तैयारी
पटना: 14 अप्रैल को आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता समागम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पार्टी के नेता गांधी मैदान से लेकर विधायक आवास और ठहरने के अन्य जगहों पर जाकर तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं. पार्टी को उम्मीद है कि करीब दो लाख कार्यकर्ता गांधी मैदान के समागम में शामिल होंगे. इसके […]
पटना: 14 अप्रैल को आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता समागम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पार्टी के नेता गांधी मैदान से लेकर विधायक आवास और ठहरने के अन्य जगहों पर जाकर तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं. पार्टी को उम्मीद है कि करीब दो लाख कार्यकर्ता गांधी मैदान के समागम में शामिल होंगे. इसके लिए पार्टी के सभी विधायकों को कार्यकर्ता के ठहरने का इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. भाजपा के महामंत्री और रैली की तैयारी में जुटे प्रो सूरज नंदन कुशवाहा ने बताया कि राजधानी के अधिकतर विवाह भवन, कम्युनिटी हॉल में कार्यकर्ताओं को ठहराने का इंतजाम किया गया है. अधिकतर कार्यकर्ताओं को गांधी मैदान में भी ठहरने का इंतजाम किया गया है.
तैयारी का लिया जायजा
गांधी मैदान में समागम की तैयारी का भाजपा नेताओं ने जायजा लिया. यहां कार्यकर्ताओं के ठहरने, खाने आदि के इंतजाम का जायजा लिया गया. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह गांधी मैदान में तैयारी और व्यवस्था की जानकारी ली. इनके साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधानसभा में विरोधी दल का नेता नंद किशोर यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, संजय मयूख, सूरज नंदन कुशवाहा, मीडिया प्रभारी राकेश सिंह, अशोक भट्ट शामिल थे.
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन सह मंत्री सौदान सिंह पहुंचे पटना
पटना. भाजपा कार्यकर्ता समागम की तैयारी की समीक्षा के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सह मंत्री सौदान सिंह रविवार को ही पटना पहुंच गये. वह रैली की तैयारी को अंतिम रूप देने की समीक्षा करेंगे. रैली की तैयारी के बारे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि राजधानी में कार्यकर्ताओं के ठहरने और खाने के लिए विधायकों के आवास पर इंतजाम किया गया है. पांडेय ने बताया कि जिलों के कार्यकर्ताओं ने राजधानी में विभिन्न कम्युनिटी हॉल व विवाह भवन में अपने-अपने स्तर से इंतजाम किया है. सोमवार की रात से ही कार्यकर्ता पटना पहुंचने लगेंगे. उनके ठहरने के लिए गांधी मैदान में भी इंतजाम किया गया है.
राजनाथ पहले आयेंगे, पहले जायेंगे
कार्यकर्ताओं को समागम को संबोधित करने वाले नेताओं के आगमन के बारे में पार्टी के उपाध्यक्ष संजय मयूख ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पटना पहुंचेंगे. इनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी आयेंगे. उन्होंने बताया कि शाह जेट एयरवेज से दोपहर में 12 बजे और राजनाथ सिंह 11़.20 बजे विशेष विमान से पटना आयेंगे. श्री शाह 15 अप्रैल को शाम में चार बजे और राजनाथ सिंह 14 अप्रैल को ही शाम चार बजे बजे दिल्ली लौट जायेंगे. मयूख ने बताया कि केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेद्र प्रधान, केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव 13 अप्रैल को शाम सेवा विमान से पटना पहुंचेंगे, जबकि केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, केंद्रीय लघु उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय पेय जल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार बिहार में कार्यकर्ता समागम को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हैं.
शाह करेंगे महागंठबंधन का गणित बिगाड़ने का शंखनाद
पटना. बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती पर आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता समागम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजद-जदयू के महाविलय का गणित बिगाड़ने का शंखनाद करेंगे. वह जहां राज्य सरकार की खामियों को गिनायेंगे वहीं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की बिहार के लिए अब तक किये गये कार्य की चर्चा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. उनके निशाने पर राज्य की नीतीश सरकार होगी,वहीं राजद और सपा प्रमुख मुलायम सिंह को भी विकास के मुद्दे पर घेरेंगे. भाजपा नेताओं के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह बिहार में विकास के लिए कई घोषणा भी कर सकते हैं, जिसका चुनाव पर बड़ा असर पड़ सकता है. रैली को राजनाथ सिंह समेत सूबे के सभी केंद्रीय मंत्री संबोधित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement