10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज जुड़वाएं वोटर कार्ड से आधार नंबर

पटना: मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र को आधार से लिंक कराने के लिए रविवार को पटना जिले के तमाम बूथों पर विशेष शिविर लगाये जायेंगे. यह शिविर सुबह दस से शाम पांच बजे तक चलेगा, जिस दौरान मतदाता फॉर्म भर कर बीएलओ के पास जमा करा सकेंगे, फॉर्म के साथ मतदाताओं को आधार की फोटो […]

पटना: मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र को आधार से लिंक कराने के लिए रविवार को पटना जिले के तमाम बूथों पर विशेष शिविर लगाये जायेंगे. यह शिविर सुबह दस से शाम पांच बजे तक चलेगा, जिस दौरान मतदाता फॉर्म भर कर बीएलओ के पास जमा करा सकेंगे, फॉर्म के साथ मतदाताओं को आधार की फोटो कॉपी व मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी साथ देनी होगी. फॉर्म में आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर व इ-मेल आइडी भी जोड़ा जायेगा. चुनाव आयोग के निर्देश पर यह विशेष कैंप आयोजित किया जा रहा है.
वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं फॉर्म
निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक बूथों पर सभी बीएलओ को पर्याप्त मात्र में फॉर्म उपलब्ध कराया गया है. मतदाता चाहे तो चुनाव आयोग के वेबसाइट से आधार लिंक आवेदन की हार्ड कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं. यदि अभी आधार कार्ड नहीं मिल पाया है, लेकिन रजिस्ट्रेशन हो गया है, तो फिर आप इंटरनेट से आधार कार्ड को डाउनलोड कर उसकी फोटो कॉपी भी आवेदन के साथ लगा सकते हैं.
कैंप में दर्ज करा सकते हैं वोटर सूची में नाम
विशेष कैंप में आधार लिंक के अलावा वोटर सूची में अपना नाम भी जुड़वा सकते हैं. इसके साथ ही सूची में दर्ज नाम, तसवीर, पता आदि के साथ जन्मतिथि में सुधार भी करा सकते हैं. नये वोटर कार्ड के लिए आवेदन भी दिया जा सकता है. आधार लिंक कराने के लिए लिंक फार्म की आवश्यकता होगी. यदि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं दर्ज है, तो आपको फॉर्म-6 भरना होगा. यदि कोई सुधार कराना है, तो फिर फॉर्म-8 भर कर आप अपने बीएलओ या कैंप में मौजूद अधिकारी को दे सकते हैं.
इन तरीकों से भी करा सकते हैं लिंक
वेबसाइट एनवीएसपी डॉट इन पर जाएं. यहां अपना नाम सर्च करें. अपना सारा डिटेल्स फार्म में भर दें. अपना इपिक नंबर, आधार नंबर, मोबाइल व इ-मेल आइडी भी डाल कर लिंक कर सकते हैं.
आधार संख्या और इपिक संख्या को 51969 पर एसएमएस कर
राज्य कॉल सेंटर में 1950 पर कॉल कर इपिक व आधार नंबर देकर
आधार संख्या व इपिक संख्या को निर्वाचन शाखा के आइडी पर
इ-मेल करके इपिक के आधार नंबर से जुड़ने पर होगा फायदा इससे पब्लिक को सीधा फायदा नहीं है. सरकार चाह रही है कि वोटर सूची में एक से अधिक बार दर्ज हो चुके नाम हटाये जाएं. इसके कारण सही आंकड़ा नहीं मिल पाता है. वोटर सूची पूरी तरह सही हो. इसमें हम अपनी भागीदारी जता कर मदद दे सकते हैं.
सभी बूथों पर 10 बजे से बीएलओ होंगे तैनात
उप निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ सिंह ने बताया कि सभी बीएलओ को उसके निर्वाचकों की संख्या के अनुसार फॉर्म उपलब्ध कराया गया है. सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बीएलओ बूथों पर बैठेंगे. यदि बीएलओ नहीं दिखाई दिये, तो आप इसकी शिकायत अपने इआरओ व आरओ को कर सकते हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. मतदाता इसके बाद किसी भी दिन अपने बीएलओ या निर्वाचन पदाधिकारी को फार्म जमा कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें