Advertisement
कोचिंग संस्थान निबंधन नहीं कराने पर कार्रवाई
पटना : विधान परिषद में भाजपा के सत्येंद्र नारायण सिंह के राज्य में कोचिंग संस्थानों में एक बैच में छात्रों की संख्या और शुल्क से संबंधित अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वैसे कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई करेगी, जो कोचिंग एक्ट के तहत निबंधन नहीं कराया है. शाही ने एक्ट […]
पटना : विधान परिषद में भाजपा के सत्येंद्र नारायण सिंह के राज्य में कोचिंग संस्थानों में एक बैच में छात्रों की संख्या और शुल्क से संबंधित अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वैसे कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई करेगी, जो कोचिंग एक्ट के तहत निबंधन नहीं कराया है. शाही ने एक्ट बनने से अब तक पांच साल में 790 कोचिंग संस्थानों के निबंधन की जानकारी दी.
नेता विरोधी दल सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यदि गैर निबंधित कोचिंग संस्थान के विरुद्ध दंड का प्रावधान है तो अब तक कितने कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की है? किरण घई, लाल बाबू प्रसाद, मंगल पांडेय आदि ने कहा कि मशरूम के तरह कोचिंग संस्थान खुल रहे हैं. इसके कारण झगड़ा झंझट की खबरें आती रहती हैं. एक संस्थान में तीन से चार सौ बच्चों को पढ़ाया जाता है. ऐसे संस्थानों पर सरकार कार्रवाई करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement