14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज ऑफ कॉमर्स में शोक सभा

संवाददाता, पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ शिक्षक एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव प्रो रामगोपाल सिंह के असामयिक निधन पर शुक्रवार को कॉलेज के वाणिज्य सभागार में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो बबन सिंह ने की. उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया. गोपाल बाबू के असामयिक निधन […]

संवाददाता, पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ शिक्षक एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव प्रो रामगोपाल सिंह के असामयिक निधन पर शुक्रवार को कॉलेज के वाणिज्य सभागार में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो बबन सिंह ने की. उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया. गोपाल बाबू के असामयिक निधन से महाविद्यालय और शिक्षक जगत की अपूर्णीय क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि स्व सिंह ने पैंतीस वर्षों तक कॉलेज की सेवा की है और अपना अमूल्य योगदान दिया है. शोक सभा में श्क्षिक संघ के अध्यक्षा प्रो सुशीला सहाय, प्रो कौशलेंद्र कुमार सिंह, प्रो रामनाथ सिंह, प्रो दिलीप शर्मा, प्रो मनोज कुमार, प्रो एसएन यादव, प्रो उमेश प्रसाद, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार और डॉ तारिक फातमी आदि मौजूद थे. सभी ने दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें