सरकार पर किसानों के धान का 751 करोड़ रुपये बकाया: मोदी संवाददाता, पटनाविधान परिषद में विपक्षी भाजपा ने राज्य सरकार को धान की खरीद पर घेरा. धान की खरीद के लिए केंद्र के निर्देश के बावजूद राज्य सरकार द्वारा तिथि में विस्तार नहीं करने का विरोध करते हुए भाजपा के लाल बाबू प्रसाद ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया. उप सभापति हारुण रसीद द्वारा कार्य स्थगन प्रस्ताव नामंजूर करने के बाद भाजपा के सदस्यों ने वेल में आ कर सरकार विरोधी नारे लगाये. हंगामा को देखते हुए उप सभापति ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. विप में विरोधी दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि किसानों के धान की खरीद का 751 करोड़ रुपये सरकार पर बकाया है. उन्होंने कहा कि धान खरीद के लिए केंद्र सरकार ने नौ अप्रैल को तिथि में विस्तार की स्वीकृति दी. सहकारिता विभाग ने 15 अप्रैल तक तिथि में विस्तार का निर्देश भी दिया, लेकिन खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी नहीं की. उन्होंने कहा कि एसएफसी ने 31 मार्च के बाद किसानों को धान की कीमत के भुगतान पर रोक लगा दी है. इसके कारण पैक्स में अब भी दो लाख 39 हजार मीटरिक टन धान पड़ा हुआ है. मिलरों से विवाद के कारण धान की कुटाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदन में छठी बार धान खरीद को लेकर मुद्दा उठाया है. इसके बावजूद राज्य सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. इसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं.
धान खरीद पर विधान परिषद में विपक्ष का हंगामा
सरकार पर किसानों के धान का 751 करोड़ रुपये बकाया: मोदी संवाददाता, पटनाविधान परिषद में विपक्षी भाजपा ने राज्य सरकार को धान की खरीद पर घेरा. धान की खरीद के लिए केंद्र के निर्देश के बावजूद राज्य सरकार द्वारा तिथि में विस्तार नहीं करने का विरोध करते हुए भाजपा के लाल बाबू प्रसाद ने कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement