Advertisement
सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए एक हुआ जनता परिवार : लालू प्रसाद
बिक्रमगंज में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार को कोसा बिक्रमगंज : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि देश में सांप्रदायिक शक्तियां बढ़ती जा रही है. देश की एकता और अखंडता पर खतरा मंडराने लगा है. इससे बचने के लिए हमें एक होना आवश्यक है. वह औरंगाबाद के बारुण से पटना लौटने के […]
बिक्रमगंज में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार को कोसा
बिक्रमगंज : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि देश में सांप्रदायिक शक्तियां बढ़ती जा रही है. देश की एकता और अखंडता पर खतरा मंडराने लगा है. इससे बचने के लिए हमें एक होना आवश्यक है. वह औरंगाबाद के बारुण से पटना लौटने के क्रम में बुधवार की देर शाम राजद के अनुमंडल कार्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कही.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की जमीन छीन कर पूंजीपतियों को सौंपने की योजना बना रही है. इसे किसी भी हाल में पूरा नहीं होने दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों का विकास जनता परिवार से ही संभव है. भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कसने को कहा. उन्होंने कहा कि चुनाव-प्रचार के दौरान नरेंद्र मोद ने झूठे वादे किये. जनता को झांसा दिया. लेकिन, लोग अब उनके झांसे में नहीं आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement