सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही आरोपितों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों के अनुसार चार साल से बिल्डर अनिल सिंह के आवास पर मोतिहारी निवासी नाबालिग नौकर का काम कर रहा था.
इस बात की जानकारी मोतिहारी के रहने वाले पूरण सिंह को हुई. उसने किसी तरह से नाबालिग को वहां से निकाल लिया और सीधे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर पहुंच सारी जानकारी दी. वशिष्ठ नारायण सिंह ने तुरंत संज्ञान लिया व लेबर डिपार्टमेंट को जानकारी दी. इसके बाद दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.