संवाददाता, पटनायोजना व विकास मंत्री पीके शाही ने कहा कि राष्ट्रीय सम विकास योजना के तहत मिले 945 करोड़ में से 913. 38 करोड़ का डीसी बिल जमा हो गया है. शेष 31.52 करोड़ का डीसी बिल लंबित है. भाजपा के रजनीश कुमार के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सम विकास योजना से 30 जिले में काम हो रहा है. प्रत्येक जिले को 45 करोड़ मिलता है. प्रत्येक किस्त में साढ़े सात करोड़ की राशि मिलती है. योजना के तहत चयनित 21 जिले में नौ जिले में शत- प्रतिशत काम हुआ. बाकी 12 जिले में काम अभी हो रहा है. नौ जिले में किस्त की राशि बैंक में जमा है. योजना के तहत मिले 945 करोड़ में 913 करोड़ का डीसी बिल जमा कर दिया गया है.विद्यालय में दो माह में बेंच-डेस्क की आपूर्तिभाजपा के प्रो नवल किशोर यादव के सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि पूर्व सांसद धनिक लाल मंडल द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सांसद निधि से उच्च विद्यालय पिपरौन, मधुबनी में दो माह में बेंच-डेस्क की आपूर्ति करा दी जायेगी. स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत जन प्रतिनिधियों द्वारा की गयी अनुशंसा के क्रियान्वयन में देरी होने पर सदस्यों ने चिंता व्यक्त की. सत्ता पक्ष के नीरज कुमार, भाजपा हरेंद्र प्रताप पांडेय ने कहा कि अनुशंसा के बाद भी काम नहीं होता है.
BREAKING NEWS
सम विकास योजना का 913 करोड़ का डीसी बिल जमा : मंत्री
संवाददाता, पटनायोजना व विकास मंत्री पीके शाही ने कहा कि राष्ट्रीय सम विकास योजना के तहत मिले 945 करोड़ में से 913. 38 करोड़ का डीसी बिल जमा हो गया है. शेष 31.52 करोड़ का डीसी बिल लंबित है. भाजपा के रजनीश कुमार के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सम विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement